एनके भटेले, भिंड। मध्यप्रदेश में गुंडा-बदमाशों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के लिए जाने वाले सीएम शिवराज मामा के अधिकारी-कर्मचारियों में उनका खौफ नहीं है। यही कारण है कि ऐसे लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कलेक्टर को सख्त कार्रवाई करना पड़ी।
जानकारी के अनुसार सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने 36 अधिकारियों-कर्मचारियों पर जुर्माना लगाया है। कलेक्टर ने सभी पर पांच-पांच सौ रुपये का अर्थदण्ड लगाया है। बता दें कि हाल ही में सीएम हेल्पलाइन निराकरण के मामले में भिंड जिला पूरे प्रदेश में पांचवें नंबर पर आया है।
जानकारी के अनुसार कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने सीएम हैल्पलाइन की लंबित शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की। समीक्षा में कम पाई गई प्रगति और बार बार दिये गये निर्देशों के बावजूद भी शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले 36 अधिकारियों पर प्रति शिकायत 500 के हिसाब से अर्थदंड लगाया है।
जिन अधिकारियों पर अर्थदण्ड लगाया गया है उनमें प्रबंधक एमपीईबी शहर की 18 लंबित शिकायतें। उप महाप्रबंधक लहार की 8। कनिष्ठ यंत्री लहार की 6। कनिष्ठ यंत्री गोरमी 3। जेई अटेर 3। कनिष्ठ यंत्री मेहगांव 3। सहायक यंत्री एमपीएमकेव्हीव्हीसीएल गोहद शहर की 3। कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी कीरतपुरा गोहद 3। कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी अमायन की 02, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी भिंड ग्रामीण की 02, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी मिहोना की 02, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी उमरी की 02, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी असवार की 01, उप महाप्रबंधक गोहद की 01, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अटेर की 11।
इसी तरह तहसीलदार मेहगांव की 05, तहसीलदार लहार की 02, नायब तहसीलदार मिहोना की 01, सीएमओ 06, सीएमओ गोहद की 04, सीएमओ आलमपुर 04। विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी रौन की 03, सीएमएचओ की 03, विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी फूप की 02, विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी अटेर की 01, सिविल सर्जन भिण्ड की 01, कार्यपालन यंत्री भिण्ड की 08, डीपीओ की 01, सीडीपीओ भिण्ड शहरी की 01।
बाल विकास परियोजना अधिकारी मौ की 01, वन परिक्षेत्र अधिकारी भिण्ड की 02, डीपीसी जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड की 01, बीईओ अटेर की 01, प्राचार्य पॉलिटेकनिक कॉलेज भिण्ड की 01, प्राचार्य आईटीआई भिण्ड की 01, सीएमओ भिण्ड की 01 पर शिकायत लंबित होने पर प्रति शिकायत 500 रूपये के हिसाब से अर्थदंड लगाया। उन्होंने निर्देशित किया है कि उक्त राशि संबंधित अधिकारी अपने-अपने स्तर से जिला रेडक्रास सोसायटी भिंड के खाते में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यालय में जमा कराकर पावती उपलब्ध करायें।
दोस्त को गोली मारने वाले आरोपियों का निकाला जुलूस
भिंड के रहने वाले जीशान नाम का युवक पर गोली चलाने वाले बदमाशों का पुलिस ने शहर में जुलूस निकाला। मंगलवार देर रात गोली लगने के कारण युवक अस्पताल पहुंचा था। उसने पुलिस को बताया था कि उसी के मोहल्ले में रहने वाले उसके दोस्त कुच्ची खान के घर के बाहर एक अन्य दोस्त सौरभ जाटव दोनों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। जब उसने रिपोर्ट करने की धमकी दी तो उसे छोड़ दिया, लेकिन रात में कुच्ची उसके घर आया, जहां पहले से खड़े सौरभ से कट्टा लेकर कुच्ची ने उसे गोली मार दी थी। इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। बुधवार को दोनों आरोपियों को ना सिर्फ गिरफ्तार किया बल्कि हथकड़ी लगाकर जुलूस भी निकाला गया।
OBC Reservation: 27% ओबीसी आरक्षण पर हाईकोर्ट में कल सुनवाई, 55 याचिकाओं पर एक साथ होगी सुनवाई
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें