मुकेश मेहता, बुधनी। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शनिवार (17 अगस्त) को बुधनी पहुंचे। कृषि मंत्री बनने के बाद यह पहला मौका है जब शिवराज अपने गृह क्षेत्र के दौरे पर आए है। इस दौरान शिवराज तिरंगा यात्रा में शामिल हुए साथ ही लाडली बहनों से भी संवाद किया। बुधनी पहुंचने पर कृषि मंत्री का यहां भव्य स्वागत किया गया।
वायनाड में बाढ़ पीड़ितों के लिए घर बनवाएगी यूथ कांग्रेसः यूथ कांग्रेस ने मदद का बढ़ाया हाथ, पोस्टर किया जारी
वहीं सभा को संबंधित करते हुए शिवराज ने कहा कि मैं अपने संसदीय क्षेत्र में अपने लोगों से मिलने आया हूं। उन्होंने कहा कि वे देश में बुधनी और विदिशा का नाम रोशन करूंगा। उन्होंने कहा कि वे कुर्सी पर बोझ बनने के लिए नहीं आए, सिर्फ चुनाव जीत जाएं तो फिर क्या मतलब। जनता को संबोधित करते हुए शिवराज ने भावुक अंदाज में कहा कि जब तक उनकी सांस चलेगी, जनता की भलाई के लिए चलेगी।
शिक्षा विभाग के मदरसे के आदेश पर सियासी संग्रामः बीजेपी कांग्रेस आमने-सामने, मंत्री सारंग बोले- यह नैतिक और कानूनी रूप से गलत
उन्होंने कहा कि जनता ने ये महसूस भी किया होगा। चौहान ने कहा कि वे बुधनी देर से आ पाए, अपने लोकसभा क्षेत्र के कई विधानसभाओं में नहीं जा पाए। उन्होंने सोचा कि अगर ढंग से काम करना है तो जरा खूंटा गाड़कर बैठ जाएं, तब काम चलेगा और इसलिए वे दिल्ली में डटे थे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक