कोलकाता/भोपाल। चुनाव की तारीख घोषित होते ही प्रचार प्रसार तेज हो गए हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पश्चिम बंगाल में हैं। कालीघाट मंदिर में पूजा-अर्चना कर चौहान ने प्रचार की शुरुआत की।
पश्चिम बंगाल पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ममता बैनर्जी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा टीएमसी ने केन्द्र की नीतियों से किसानों और गरीबों को लाभ नहीं होने दिया। राज्य में हिंसा और भ्रष्टाचार चरम पर है। शिवराज ने आगे कहा, पश्चिम बंगाल को पहले कम्युनिष्टों और कांग्रेस ने बर्बाद किया अब टीएमसी कर रही है। उन्होंने कहा 2 मई दीदी गई बीजेपी आई
आपको बता दें पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में चुनाव होना है। 2 मई को मतों की गणना के साथ ही परिणाम भी आएंगे।