सुधीर दंडोतिया, भोपाल। लोकसभा चुनाव की तारीख के ऐलान से पहले देशभर में चुनावी माहौल बन गया है। मध्य प्रदेश के सभी दिग्गजों ने प्रचार-प्रसार के लिए पहले से कमर कस ली और अभी से राज्यों का दौरा शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल पश्चिम बंगाल पहुंचे जहां उन्होंने ममता बनर्जी पर जमकर जुबानी प्रहार किया। शिवराज सिंह ने कहा कि ममता बेटी के दुलार में होती है। लेकिन ये ममता नहीं क्रूरता है।दरअसल शिवराज सिंह चौहान कल 12 फरवरी को पश्चिम बंगाल के एकदिवसीय दौरे पर रहे। यहां उन्होंने एक सभा को सम्बोधित करते हुए ममता सरकार को घेरा।
कार से 80 लाख कैश जब्तः दो पुरुष और एक महिला हिरासत में, MP पुलिस पूछताछ करने जाएगी छत्तीसगढ़
उन्होंने कहा, ममता दीदी की सरकार, मुझे ममता तो नहीं लगती। ममता तो मां के हृदय में होती है, ममता बहन के प्यार में होती है, ममता बेटी के दुलार में होती है, ये ममता नहीं क्रूरता है। संदेशखाली की घटना सुनकर हृदय कांप जाता है। शेख शाहजहां जैसे गुंडे बहनों और बेटियों पर अत्याचार और शोषण करते रहे और ममता दीदी उसे संरक्षण देती रही।
उन्होंने आगे कहा, बंगाल की पुलिस बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर केस बनाती है। मुकदमे लाद देती है। लेकिन शेख शाहजहां के सामने शीश झुकाने का पाप करती है।
युवा कांग्रेस नेता पर अननेचुरल सेक्स का सनसनीखेज आरोप: महिला की शिकायत पर मामला दर्ज
ये सरकार क्राइम की सरकार है। ये अन्याय है, अत्याचार है और ममता दीदी या भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है तुम्हारी कमीशन की कटमनी, तोलाबाज सरकार यह कमीशन की सरकार, यह क्राइम की सरकार, अपराधियों की सरकार और एक के बाद एक घोटाले की सरकार। इतने घोटाले कि मैं हैरत में रह गया। पता नहीं कौन-कौन से चोर राशन चोर और केवल इतना ही नहीं नारदा शारदा और पता नहीं कितनी भर्तियों में घोटाला।
PM मोदी ने भाषण के बीच नन्हे बच्चे से ऐसा क्या कह दिया, अब वायरल हुआ Video
शिवराज सिंह ने कहा, पूरा बंगाल अगर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाया तो टीएमसी ने चढ़ाया। आमार शोनार बांग्ला तुमने कहां पहुंचा दिया टीएमसी वालों। काम करें नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी राशन दें और दीदी थैली पर अपनी फोटो छपवा दें। नरेंद्र मोदी आवास के पैसा दें दीदी अपनी फोटो छपवा दें। हमारे इधर एक कहावत है हींग लगे न फिटकरी रंग चढ़े चोखा। अपना क्या जा रहा है हमें तो फोटो लगाना है। पैसा बीजेपी की सरकार का और रंग जम जाए ममता दीदी का। सारी योजनाओं के नाम बदल दिए नाम बदलकर अपना लेबल लगा दो। ममता दीदी आपने हमेशा लटकाने, फटकाने और अटकाने का काम किया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक