अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्य प्रदेश में नई शराब नीति पर मुहर लग गई है. इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नशा सामाजिक बुराई है. पहले शराब नीति में नई शराब दुकानें खोली जाती थी. हमने इसे बंद किया. अहाता में शराब पीने के बाद कई दुष्परिणाम सामने आते थे. इसलिए हमने तय किया शराब दुकानों के साथ अहाते नहीं होंगे. नर्मदा सेवा यात्रा में नर्मदा के पास शराब दुकानों को बंद किया था. धार्मिक, शैक्षणिक संस्थाओं के 100 मीटर के आस पास दुकानें नहीं होंगी. शराब पीकर गाड़ी चलाने पर पहली बार में 6 माह और दूसरी बार में 2 साल के लिए ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त होगा और तीसरी बार में आजीवन प्रतिबंध होगा. इसके साथ नशा मुक्ति अभियान भी जारी रहेगा. इसके लिए पर्याप्त धन राशि रखेंगे. दुराचारियों को भी एमपी सरकार छोड़ेगी नहीं. बहनों और महिलाओं के लिए लगातार सरकार काम कर रही है. माताओं बहनों को सशक्त करने का काम करते रहेंगे.

एक बार फिर चमका मध्यप्रदेश

सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश के लिए प्रसन्नता की खबर है. सिंचाई के लिए उत्कृष्ट काम करने प्रदेश को सीबीआईपी अवार्ड मिला है. पाइप के माध्यम से अधिक क्षेत्र में सिंचाई के लिए अवार्ड मिला है. पाइप के माध्यम से सिंचाई से पानी बचता है. सिंचाई, पेयजल, उधोगों के लिए पानी मिल रहा है.

MP नई शराब नीति पर सियासतः कैबिनेट में नई शराब नीति पर मुहर, बीजेपी ने स्वागत योग्य बताया, कांग्रेस नेता अरुण बोले- अहाते नहीं शराबबंदी होना चाहिए, उमा भारती ने भी दी पहली प्रतिक्रिया

सीएम ने कमलनाथ से पूछा सवाल

एमपी में सवालों की सियासत जारी है. सीएम शिवराज ने कमलनाथ से सवाल पूछा है कि कमलनाथ सरकार में कानून व्यवस्था ठप हो गई थी. मैं पूछता हूं कमलनाथ ने वादा किया था पृथक से पुलिस हेल्प लाइन जारी की जाएगी. बताएं कौन सी हेल्प लाइन जारी हुई. कल मैंने पूछा था शिवजी महाराज की प्रतिमा क्यों हटवाई…उसका जवाब नहीं दिया.

MP में फिर लगे गोडसे जिंदाबाद के नारे: अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव बोले- गोडसे को हत्यारा मानने वाले प्रमाणिकता के आधार पर बात करें

सीएम शिवराज ने दिग्विजय सिंह पर कसा तंज

सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर तंज सकते हुए कहा कि दिग्विजय जी के बारे में यह प्रसिद्ध है, वो जिसके कंधे पर हाथ रख देते हैं उसका परमकल्याण ही उनके दिल में होता है. अब यह दिग्विजय एक स्टाइल है कहते क्या है. दिल में क्या है…. और करते क्या हैं…. यह आज तक कोई नहीं जान पाया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus