अजय शर्मा, भोपाल। शिवराज सरकार ने 6 मई 2021 को हुए मध्यप्रदेश शासन के सरकारी विमान हादसे की क्लोजर रिपोर्ट फाइल कर दी है। रिपोर्ट में चीफ पायलट कैप्टन माजिद अख्तर ( Chief Pilot Capt Majid Akhtar) को हेलीकॉप्टर क्रैश के लिए जिम्मेदार बताया गया है। जांच रिपोर्ट के तथ्य Lalluram.Com के हाथ लगे हैं। रिपोर्ट में विमान हादसे का पूरा ठीकरा चीफ पायलट कैप्टन माजिद अख्तर पर ही फोड़ा गया है। वहीं उस दिन ड्यूटी पर तैनात अफसरों पर कोई दोषारोपण नहीं किया गया है।
विमानन विभाग के अफसर चंद्रशेखर कश्यप ने कैप्टन माजिद को चार्जशीट दी। जांच में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए। दुर्घटना के समय विमान की रफ्तार 500 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा थी। जिसकी वजह से ब्रेक लगाना संभव नहीं हुआ था और लैंडिंग के वक्त स्पीड ज्यादा होने से विमान हादसे का शिकार हो गया था।
जांच को लेकर बड़ा सवाल ये भी है की सरकार ने 65 करोड़ के विमान का बीमा नहीं कराने जैसी लापरवाही पर पर्दा डाला है। अमेरिकी कंपनी ने विमान सुधारने के लिए कई करोड़ का खर्च बताया। सरकार ने खर्च सुन हाथ खड़े कर दिए थे। इसके कारण सरकार किराये के एयरक्राफ़्ट का इस्तेमाल कर रही है। वहीं किराए पर ही अबतक 25 करोड़ से ज्यादा खर्च कर चुकी है।
रेमडिसिवर इंजेक्शन की खेप लाने के दौरान ग्वालियर में हो गया था दुर्घटना का शिकार
6 मई 2021 को ग्वालियर में मध्यप्रदेश शासन का सरकारी विमान हादसे का शिकार हो गया था। विमान अमदाबाद से रेमडिसिवर इंजेक्शन की खेप लेकर आ रहा था। हादसे में चीफ पायलट और सहायक पायलट को मामूली चोट आई थीं, जबकि विमान पूरी तरह बिखर कर कबाड़ बन गया था। विमानन विभाग ने सीनियर पायलट कैप्टन माजिद अख्तर को इस विमान के लिए जिम्मेदार मानते हुए हादसे के 6 महीने बाद नवंबर महीने में निलंबित कर दिया था।
पहले भी माजिद अख्तर का लाइसेंस हो चुका है रद्द
इससे पहले कैप्टन माजिद को हादसे के लिए जिम्मेदार मानते डीजीसीए ने 25 अगस्त को उनका उड़ान लाइसेंस एक साल के लिए सस्पेंड कर दिया था। इस अवधि में उन्हें कोई उड़ान भरने का अधिकार नहीं होगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक