सुधीर दंडोतिया, भोपाल। गर्मी के मौसम में कई पशु-पक्षी प्यास और हिट स्ट्रोक का शिकार होकर जीवन खो देते हैं। पूरे देश समेत मध्यप्रदेश में भी इस साल भीषण गर्मी पड़ रही है। कई जिलों में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसी कड़ी में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्थित स्मार्ट पार्क में पक्षियों के लिए पानी का इंतजाम किया और लोगों से इस पुण्य काम में सहभागी बनने की अपील की।

शिवराज सिंह चौहान ने अपने एक्स अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि भीषण गर्मी के कारण पक्षियों के पेड़ों से गिरकर हताहत होने की खबरें मन को विचलित कर रही हैं। मनुष्य होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि प्रत्येक जीवन की रक्षा करें। आज भोपाल स्थित स्मार्ट पार्क में पक्षियों के लिए पानी का इंतजाम किया। आप भी इस पुण्य कार्य में सहभागी बनें, पक्षियों के लिए पानी रखें। इससे दिल को सुकून मिलेगा और पक्षियों को जीवन भी।

बिजली कंपनियों की लापरवाही: 2 दिन से बत्ती गुल; बिजली न होने से पानी की समस्या, घर छोड़ पूरे परिवार के साथ रिश्तेदारों के यहां गए वार्डवासी

कई जगह हीटवेव का अलर्ट

बता दें कि मध्यप्रदेश में तापमान ने कहर बरपाया हुआ है। बुधवार को सबसे ज्यादा 47.5 डिग्री तापमान निवाड़ी में दर्ज हुआ। आज ग्वालियर चंबल के कुछ हिस्सों में लू का रेड अलर्ट है। गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, सागर समेत 19 जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, अमरवाड़ा, खरगोन और खंडवा में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H