कुंदन कुमार, पटना. Shivraj Singh Chauhan: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शुक्रवार (24 जनवरी) को बिहार दौरा पर हैं. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि, बिहार में किसान अच्छी खेती कर रहे हैं. आज हमने इसका समीक्षा भी किया है. कई फसल के उत्पाद अच्छे हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि, बिहार के किस के कल्याण के लिए केंद्र सरकार और ज्यादा राशि देगी कुछ फसलों में बिहार के किसान चमत्कार कर रहे हैं.
‘रिसर्च के लिए बनेगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मखाने, मशरूम, लीची और केले की खेती जबरदस्त हो रही है, लेकिन इन फसलों पर अभी और रिसर्च की जरूरत है. इसलिए बिहार में इन फसलों के रिसर्च के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सेंटर बनाया जाए. भारत सरकार इस पर गंभीरता से विचार करके सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाने का काम भी करेगी. मखाने की खेती में मैन्युअल काम बहुत होता है. मशीनीकरण अगर हो जाएगा तो हाथों से काम काम करना नहीं पड़ेगा. उस दिशा में भी केंद्र सरकार कदम उठाएगी.
‘कृषि क्षेत्र में हुआ ऐतिहासिक काम’
केंद्रीय कृषि मंत्री ने आगे कहा कि, क्योंकि बिहार में उपजाऊ जमीन है. यहां के किसान मेहनती और टैलेंटेड हैं. सरकार को रुचि और जागरूकता है. खेती को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री के लिए क्षेत्र में कृषि विभाग भारत सरकार यहां के किसानों को पूरा सहयोग करेगा. एक और प्रसन्नता का विषय है की किसान सम्मन निधि जो छोटे किसानों के लिए वरदान साबित हुआ है. उन किसानों के खाते में डालने के लिए 24 फरवरी को प्रधानमंत्री जी का दौरा भागलपुर में संभावित है, उस की तैयारी के संबंध में भी हमने चर्चा की है. पिछले 7 महीने में ऐतिहासिक काम बिहार में कृषि के क्षेत्र में हुआ है. दलहन को समर्थन मूल्य में भी खरीद होगी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: फरवरी में बिहार आएंगे PM मोदी, यहां के किसानों को देंगे सौगात
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें