भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तीसरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. उन्हें बुधवार को चिरायु अस्तपाल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. शिवराज सिंह चौहान कोरोना लक्षण मिलने के बाद 25 जुलाई को अस्पताल में भर्ती हुए थे. वे 10 दिन तक अस्पताल में रहे. डिस्चार्ज के बाद सीएम 14 दिन तक क्वारंटाइन रहेंगे.

सीएम ने कहा कि कोरोना योद्धा को मेरा प्रणाम, मैं सभी मेडिकल स्टाफ को ह्रदय से धन्यवाद देता हूं, कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, हमें लापरवाही नहीं करनी है. लापरवाही करने पर ये बीमारी जानलेवा है.कोरोना से किसी को घबराना नहीं है, आनंद से बीमारी का मुकाबला करें, चेहरे पर मास्क लगाना जरूरी. उचित दूरी बनाए रखें, लापरवाही करने पर दिक्कत होती है. हमने भी लापरवाही की, मैं खुद कोरोना योद्धा बन गया हूं, कोरोना खत्म करने के लिए सहयोग करें, हम लड़ेंगे, हम जीतेंगे यह हमारा संकल्प है, कोरोना से प्रदेश जीतेगा, देश जीतेगा.

 

शिवराज सिंह चौहान ने COVID19 के लक्षण आने पर तुरंत टेस्ट कराएँ और उसके बाद इलाज कराएँ. मैं प्रदेशवासियों से अपील करता हूँ कि संक्रमण फैले ही न, हमें इस ओर ध्यान देना होगा. मास्क लगाएँ, दो गज की दूरी रखें और हाथ साफ करते रहें, हम इससे बचे रहेंगे.