भोपाल। केंद्र सरकार में मंत्री बनते ही शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लिए सरकारी खजाना खोल दिया। उन्होंने पीएम जन मन योजना के तहत 150 करोड़ से अधिक की लागत की सड़कों को स्वीकृति दी गई है। इस फैसले से एमपी के 8 जिलों की 181 किलोमीटर लंबी 40 पक्की सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। इससे 44 असंबद्ध ग्रामीण बसावट को सीधा लाभ मिलेगा।
दरअसल, गुरुवार को दिल्ली के कृषि भवन में सेंट्रल मिनिस्टर शिवराज सिंह ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की बैठक की। इस दौरान पीएम जन मन योजना के तहत मध्य प्रदेश में 150.72 करोड़ की लागत की सड़कों को स्वीकृति दी गई है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा संकल्प है, ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गति तेज हो।
इसी संकल्प को पूरा करने आज कृषि भवन में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की बैठक के दौरान #PMJanMan योजना के तहत मध्यप्रदेश में 150.72 करोड़ की लागत की सड़कों को स्वीकृति दी गई है। इस महत्वपूर्ण निर्णय से मध्यप्रदेश के 8 जिलों की 181 कि.मी. लम्बी 40 पक्की सड़कों का निर्माण कराया जाएगा और 44 असंबद्ध ग्रामीण बसावट को इसका सीधा लाभ मिलगा।
आपको बता दें कि एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्री के नेतृत्व वाली एनडीए की नई सरकार में दो अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें कृषि मंत्रालय के अलावा ग्रामीण विकास मंत्रालय भी दिया गया है। केंद्रीय मंत्री बनते ही मामा शिवराज सिंह ने अपने गृह राज्य के लिए सरकारी खजाना खोल दिया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक