भोपाल। केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे की शादी हो गई है। कुणाल और रिद्धि ने अग्नि को साक्षी मानकर सात वचन लिए। वहीं शिवराज सिंह ने खुद दोनों को आठवां वचन दिलाया जो था “प्रकृति की सेवा का प्रण।” पिता और ससुर के वचन का दोनों ने पालन भी किया और विवाह की रस्में पूरी होने के बाद पौधारोपण भी किया।   

 बेटे और बहू से कहा- बच्चों, शादी की वर्षगांठ पर जरूर पेड़ लगाना 

शिवराज सिंह चौहान ने दोनों से कहा, ” पर्यावरण ठीक रखने के लिए, तुम दोनों अपनी शादी की वर्षगांठ पर जरूर पेड़ लगाना। हम पर्यावरण बचाने और दुनिया को कष्ट न हो उसके लिए भी जीवन भर काम करते रहें। अपना जीवन सिर्फ होने लिए न रहे, लोगों और समाज के लिए रहे। परोपकार का काम करते रहें।”

सालों से पौधारोपण कर रहे शिवराज सिंह

इसके बाद नव दंपति रिद्धि और कुणाल ने एक पौधरोपण किया। शिवराज सिंह ने दोनों की पेड़ लगाने में सहायता भी की। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान सालों से पौधारोपण कर रहे हैं। 

 रिद्धि और कुणाल को आशीर्वाद देने पहुंचे सीएम डॉ. मोहन, योगी आदित्यनाथ, धीरेन्द्र शास्त्री समेत कई दिग्गज

गौरतलब है कि रिद्धि और कुणाल का कल 14 फरवरी को विवाह संपन्न हुआ है। नव दंपति को आशीर्वाद देने कई बड़े दिग्गज पहुंचे थे। प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव, यूपी के सीएम  योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी पहुंचे थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H