Shivraj Singh Chouhan Son Wedding: राजस्थान के जोधपुर में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान का विवाह शाही अंदाज में संपन्न हुआ. यह भव्य समारोह उम्मेद भवन पैलेस में आयोजित किया गया, जहां राजनीतिक, व्यावसायिक और फिल्मी जगत की कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं.

कार्तिकेय सिंह चौहान ने लिबर्टी शू कंपनी के निदेशक अनुपम बंसल की बेटी अमानत बंसल के साथ विवाह किया. शादी पूरी तरह से पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई. इस दौरान राजस्थानी संस्कृति की झलक दिखाने के लिए लोक कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियां भी हुईं.
शिवराज सिंह चौहान ने दिलाया 8 वां वचन
शादी के दौरान एक खास पल तब आया जब शिवराज सिंह चौहान ने अपने बेटे और बहू को विवाह के सात फेरों के साथ-साथ एक अतिरिक्त ‘आठवां वचन’ भी दिलवाया. उन्होंने वर-वधू को समाज और प्रकृति की सेवा का संकल्प दिलाते हुए कहा- “मानव जीवन केवल अपने लिए नहीं, बल्कि लोक कल्याण के लिए होता है.
हमें समाज और पर्यावरण की भलाई के लिए काम करना चाहिए. अपने जीवन के खास अवसरों जन्मदिन, शादी की सालगिरह और पूर्वजों की स्मृति में पेड़ अवश्य लगाना चाहिए.” जब उन्होंने वर-वधू से पूछा स्वीकार है? तो दोनों ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया “स्वीकार है.”
जोशीले अंदाज में जताया जोधपुर का आभार
शादी के बाद दिल्ली लौटने से पहले शिवराज सिंह चौहान ने जोधपुर के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने कहा- “जोधपुर की इस पवित्र धरती को प्रणाम करता हूं. हमें यहां से बेटी मिली है, और हम उसे अपनी बेटी के रूप में ही ले जा रहे हैं. यहां जो अपनापन और सहयोग मिला, उसे मैं कभी नहीं भूल सकता. जोधपुर प्रेम, अपनत्व, करुणा, वीरता और शौर्य की पहचान है.”
पढ़ें ये खबरें
- संभाग आयुक्त पहुंचे मेकाहारा और छात्रावास, व्यवस्थाओं का लिया जायजा, हॉस्पिटल की कमियों को तत्काल सुधारने के दिए निर्देश
- CG News : मामूली विवाद पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, देखें VIDEO
- IPS बीके सिंह बने DG: आनंद स्वरूप के केंद्र में जाने से पद हुआ था रिक्त, आदेश जारी
- एशिया के सबसे बड़े ग्रेड सेपरेटर का ट्रायल: 130 KM प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी गाड़ी, ट्रेनों की लेटलतीफी और दूरी कम करने को लेकर बनाया गया है यह रेलवे ब्रिज
- CM डॉ मोहन यादव बलराम जयंती पर करेंगे किसान कल्याण योजना की दूसरी किस्त का हस्तांतरण, 83 लाख किसानों को मिलेगा लाभ