
Shivraj Singh Chouhan Son Wedding: राजस्थान के जोधपुर में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान का विवाह शाही अंदाज में संपन्न हुआ. यह भव्य समारोह उम्मेद भवन पैलेस में आयोजित किया गया, जहां राजनीतिक, व्यावसायिक और फिल्मी जगत की कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं.

कार्तिकेय सिंह चौहान ने लिबर्टी शू कंपनी के निदेशक अनुपम बंसल की बेटी अमानत बंसल के साथ विवाह किया. शादी पूरी तरह से पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई. इस दौरान राजस्थानी संस्कृति की झलक दिखाने के लिए लोक कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियां भी हुईं.
शिवराज सिंह चौहान ने दिलाया 8 वां वचन
शादी के दौरान एक खास पल तब आया जब शिवराज सिंह चौहान ने अपने बेटे और बहू को विवाह के सात फेरों के साथ-साथ एक अतिरिक्त ‘आठवां वचन’ भी दिलवाया. उन्होंने वर-वधू को समाज और प्रकृति की सेवा का संकल्प दिलाते हुए कहा- “मानव जीवन केवल अपने लिए नहीं, बल्कि लोक कल्याण के लिए होता है.
हमें समाज और पर्यावरण की भलाई के लिए काम करना चाहिए. अपने जीवन के खास अवसरों जन्मदिन, शादी की सालगिरह और पूर्वजों की स्मृति में पेड़ अवश्य लगाना चाहिए.” जब उन्होंने वर-वधू से पूछा स्वीकार है? तो दोनों ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया “स्वीकार है.”
जोशीले अंदाज में जताया जोधपुर का आभार
शादी के बाद दिल्ली लौटने से पहले शिवराज सिंह चौहान ने जोधपुर के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने कहा- “जोधपुर की इस पवित्र धरती को प्रणाम करता हूं. हमें यहां से बेटी मिली है, और हम उसे अपनी बेटी के रूप में ही ले जा रहे हैं. यहां जो अपनापन और सहयोग मिला, उसे मैं कभी नहीं भूल सकता. जोधपुर प्रेम, अपनत्व, करुणा, वीरता और शौर्य की पहचान है.”
पढ़ें ये खबरें
- 10 March Horoscope : इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, जानिए आपका दिन कैसा रहेगा …
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 10 March: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 10 मार्च महाकाल आरती: मस्तक पर वैष्णव तिलक अर्पित कर आभूषणों से भगवान महाकालेश्वर का विष्णु रूप में श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन
- भारत की जीत के जश्न के दौरान देवास में विवाद: आतिशबाजी कर रहे लोगों को समझाने पहुंचे TI से अभद्रता, गाड़ी के कांच फोड़े
- सोने गई थी छात्रा, फिर उठी ही नहीं… हलचल नहीं होने पर आसपास के लोगों ने देखा, कमरे का नजारा देख रह गए दंग