VB-G RAM-G Bill: मोदी सरकार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम यानी मनरेगा (MGNREGA) को खत्म करके नया ‘विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ कानून लाने की तैयारी में है। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) आज लोकसभा में वीबी-जी राम-जी बिल पेश करेंगे। यह बिल मनरेगा कानून की जगह लेगा। हालांकि मोदी सरकार के लिए इस नाम के साथ इस बिल को पारित करवाना आसान नहीं होगा। कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष मनरेगा नाम बदलने के खिलाफ हो गया है। ऐसे में आज बिल पेश करने के दौरान संसद में बवाल मचना तय माना जा रहा है।

प्रस्तावित बिल में काम के दिन 100 से बढ़ाकर 125 होंगे और राज्यों पर ज्यादा वित्तीय जिम्मेदारी आएगी। वहीं केंद्र सरकार का मानना है कि इस कदम से ग्रामीण रोजगार को नई गति मिलेगी। यह विधेयक ग्रामीण भारत में रोजगार और आजीविका सुनिश्चित करने के लिए एक नए विधायी ढांचे का प्रस्ताव करता है। सरकार का दावा है कि यह बिल ग्रामीण विकास की दिशा में एक बड़ा बदलाव लाएगा।

Image

‘वीबी जी रामजी’ बिल का पूरा नाम ‘विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ (VB-G RAM G) विधेयक है, जिसे लोकसभा सदस्यों के बीच पहले ही बांटा किया जा चुका है। यह विधेयक महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) 2005 को निरस्त कर देगा। मनरेगा ग्रामीण सेक्टर में रोजगार की कानूनी गारंटी देने वाला एक ऐतिहासिक कानून रहा है, जिसे अब इस नए विधेयक से बदला जाएगा।

सदन में हंगामे की संभावना

नया विधेयक एक बड़े और स्थापित सामाजिक सुरक्षा कानून को बदलने वाला है, इसलिए लोकसभा में इस पर तीखी बहस और राजनीतिक टकराव देखने को मिल सकता है। विपक्ष की आपत्तियां और सरकार का जोर इस बात का संकेत देते हैं कि लोकसभा में इस बिल को पेश करने के दौरान संसदीय कार्यवाही बाधित हो सकती है।

सरकार का नजरिया और विपक्ष के सवाल

केंद्र सरकार के मुताबिक, नया विधेयक ग्रामीण रोजगार को ‘नई गति’ देगा, जिसका मकसद ग्रामीण अर्थव्यवस्था को ‘विकसित भारत 2047’ के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के मुताबिक मजबूत करना है। हालांकि, विपक्ष इस कानून को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठा रहा है। विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों और आशंकाओं के कारण, संसद में इस विधेयक पर हंगामे की स्थिति बनना तय है।

नए बिल पर कांग्रेस का पीएम मोदी पर वार

कांग्रेस ने सोमवार को MGNREGA की जगह लाए जा रहे बिल पर कड़ा विरोध जताया और कहा कि महात्मा गांधी का नाम हटाना दिखाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देने का तरीका कितना “खोखला और पाखंडी” है। विपक्षी पार्टी ने आरोप लगाया कि विकसित भारत गारंटी फॉर रोज़गार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) (VB-G RAM G) बिल, 2025, अधिकारों पर आधारित गारंटी की “आत्मा पर हमला” करता है, इसे एक ऐसी योजना से बदल रहा है जो राज्यों और मजदूरों के “खिलाफ” है और महात्मा गांधी के आदर्शों का उल्लंघन करता है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m