Shivraj Singh Chouhan On Haryana Assembly Election Results: हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम के लिए सभी 90 सीटों पर वोटों की काउंटिंग जारी है। 5 घंटे बाद वोटों की काउंटिंग के बीच हरियाणा चुनाव परिणाम पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं जब हरियाणा से चुनाव प्रचार करके लौटा था और तब मैंने कहा था कि हरियाणा में भाजपा की शानदार विजय होगी। मैंने यह केवल ऐसे ही नहीं कह दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग के कल्याण के जो काम हो रहे हैं उसका असर हरियाणा में साफ दिखाई दे रहा था।

‘हर फिक्र को धुएं में उड़ाता चला गया….’ रुझानों में पीछे होने पर छलका अनिल विज का दर्द, मोहम्मद रफी का गाना गाकर सुनाया- Watch Video

शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि भाजपा ने काम के आधार पर वोट मांगे थे। जबकि कांग्रेस हवा में उड़ रही थी। परिणामों से साफ है कि ठोस काम को ही जनता आशीर्वाद देती है।

हरियाणा चुनाव परिणामः चुनाव आयोग के रुझानों में भी BJP को बहुमत, कांग्रेस 36 सीट पर आगे, उपमुख्यमंत्री अरुण ने भी कर दिया बड़ा दावा- Haryana Vidhan Sabha Results

शिवराज ने कहा कि हरियाणा में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का असर दिखा है। कांग्रेस समाज को कितनी भी तोड़ने की कोशिश कर ले, सफल नहीं होंगे। माननीय मोदी जी के नेतृत्व में पूरा देश विकास के पथ पर लगातार अग्रसर है। देश, हरियाणा आज पीएम मोदी के पीछे खड़ा है। कांग्रेस समाज को कितनी भी तोड़ने की कोशिश कर ले लेकिन उनके इरादे कभी सफल नहीं होंगे।

Stock Market On Assembly Result: हरियाणा-जम्मू कश्मीर में कांग्रेस को जीतता देख Sensex पहले धड़ाम… फिर BJP की वापसी पर पकड़ी तूफानी रफ्तार

वहीं जलेबी राजनीति पर शिवराज सिंह चौहान ने कहाकि कभी वो जलेबियां खाते हैं लेकिन जनता सब देखती है काम कौन कर रहा, नाटक कौन।

AAP के जख्म पर स्वाति मालीवाल ने रगड़ा ‘नमक’, हरियाणा में पार्टी की दुर्गती पर कही बड़ी बात

चुनाव आयोग के रुझानों में भी BJP को बहुमत

बता दें कि चुनाव आयोग (Election Commission) के रुझानों में भी हरियाणा में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लिया है।  सुबह 10 बजकर 46 मिनट तक के चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार बीजेपी 46, कांग्रेस 37, इंडियन नेशनल लोकदल एक सीट और 1 सीट पर निर्दलीय आगे है. जेजेपी एक भी सीट पर आगे नहीं है। 90 सीटों वाले हरियाणा विधानसभा में बहुमत के लिए 46 सीट जरूरी है। बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को 67.90 फीसदी मतदान हुआ था।

अनोखा फैसलाः साली ने जीजा पर लगाया रेप का आरोप, कोर्ट में आरोपी ने दिखाया WhatsApp Chat तो जज बोले- तुम्हें बाइज्जत बरी किया जाता है, ऐसा क्या था व्हाट्सऐप चैट में

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H