Shivraj Singh Chouhan On Haryana Assembly Election Results: हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम के लिए सभी 90 सीटों पर वोटों की काउंटिंग जारी है। 5 घंटे बाद वोटों की काउंटिंग के बीच हरियाणा चुनाव परिणाम पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं जब हरियाणा से चुनाव प्रचार करके लौटा था और तब मैंने कहा था कि हरियाणा में भाजपा की शानदार विजय होगी। मैंने यह केवल ऐसे ही नहीं कह दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग के कल्याण के जो काम हो रहे हैं उसका असर हरियाणा में साफ दिखाई दे रहा था।
शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि भाजपा ने काम के आधार पर वोट मांगे थे। जबकि कांग्रेस हवा में उड़ रही थी। परिणामों से साफ है कि ठोस काम को ही जनता आशीर्वाद देती है।
शिवराज ने कहा कि हरियाणा में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का असर दिखा है। कांग्रेस समाज को कितनी भी तोड़ने की कोशिश कर ले, सफल नहीं होंगे। माननीय मोदी जी के नेतृत्व में पूरा देश विकास के पथ पर लगातार अग्रसर है। देश, हरियाणा आज पीएम मोदी के पीछे खड़ा है। कांग्रेस समाज को कितनी भी तोड़ने की कोशिश कर ले लेकिन उनके इरादे कभी सफल नहीं होंगे।
वहीं जलेबी राजनीति पर शिवराज सिंह चौहान ने कहाकि कभी वो जलेबियां खाते हैं लेकिन जनता सब देखती है काम कौन कर रहा, नाटक कौन।
AAP के जख्म पर स्वाति मालीवाल ने रगड़ा ‘नमक’, हरियाणा में पार्टी की दुर्गती पर कही बड़ी बात
चुनाव आयोग के रुझानों में भी BJP को बहुमत
बता दें कि चुनाव आयोग (Election Commission) के रुझानों में भी हरियाणा में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लिया है। सुबह 10 बजकर 46 मिनट तक के चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार बीजेपी 46, कांग्रेस 37, इंडियन नेशनल लोकदल एक सीट और 1 सीट पर निर्दलीय आगे है. जेजेपी एक भी सीट पर आगे नहीं है। 90 सीटों वाले हरियाणा विधानसभा में बहुमत के लिए 46 सीट जरूरी है। बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को 67.90 फीसदी मतदान हुआ था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें