भोपाल/ मदुरै: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 24 जनवरी से तीन दिवसीय तमिलनाडु दौरे पर हैं। इसी कड़ी में वे आज मदुरै पहुंचे। जहां उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जहां-जहां जाते हैं जनता वहां कांग्रेस को और साफ कर देती है। राहुल अभी पैदल यात्रा करके मध्यप्रदेश आए थे। वे जहां-जहां से गुजरे सभी जगह कांग्रेस हार गई। अगर कांग्रेस को हराना है तो राहुल गांधी को भेज दो और किसी की जरूरत नहीं है।
इसके अलावा उन्होंने तमिलनाडु में वर्तमान में सत्तारूढ़ पार्टी डीएमके को भी जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि डीएमके फाइलों में सारे घोटाले हैं। जो गड़बड़ी की हैं वो सामने आ रही हैं। इसलिए लोग बीजेपी को डीएमके के खिलाफ प्रभावी विकल्प के रूप में देखते हैं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उन्होंने कहा कि ‘विनाशकाले विपरीत बुद्धि!’ सारा देश जब उत्सव मना रहा है और एक साथ खड़ा है तब ये लोग विरोध कर रहे हैं इसलिए इनका विनाश तय है।’
प्रधानमंत्री मोदी के अनुसार देश में सिर्फ जातियां
पीएम मोदी की तारीफ में पूर्व सीएम शिवराज ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री जी कहते हैं देश में 4 जातियां हैं। किसान, युवा, महिला और गरीब। इन सब के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने और बीजेपी की सरकार ने काम किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले चुनाव में बीजेपी ही आएगी। पूरे देश में बीजेपी की लहर चल रही है।’
सनातन धर्म को लेकर उदय निधि और कांग्रेस को घेरा
सनातन धर्म को लेकर पूर्व सीएम ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम का दिव्य और भव्य मंदिर बना है और पूरे देश में उत्सव मना है दिवाली मनाई गई है। यह अलग बात है कि इंडी गठबंधन सनातन का विरोध करता है। उदय निधि जी जैसे लोग सनातन को मिटाने की बात करते हैं। सनातन की तुलना डेंगू और मलेरिया से करते हैं। सनातन का अपमान भारत का अपमान है। कांग्रेस को भी जवाब देना चाहिए लेकिन वे उदय निधि जी के बयान से सहमत हैं। राहुल गांधी एक तरफ तो मंदिर में जाने की बात करते हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को अस्वीकार करती है। सनातन को लेकर कांग्रेस कन्फ्यूज है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read More:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक