राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मोदी सरकार के मंत्रियों के बीच विभाग बंटवारे के बाद केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह एक्शन में नजर आए। उन्होंने मंत्री बनने के तुरंत बाद दिल्ली के एमपी भवन में विभागों के प्रमुख अधिकारियों से साथ पहली अनौपचारिक बैठक की। उन्होंने विभागों के प्रमुख विषयों पर सामान्य जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।
सोमवार देर शाम मोदी सरकार के मंत्रियों को उनके विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। शिवराज सिंह चौहान को दो मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें पंचायत एवं ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग का मंत्री बनाया गया हैं। मंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह ने विभागों के प्रमुख अधिकारियों के साथ मीटिंग की। उन्होंने खरीफ की फसल की एमएसपी, सिंचाई और रकबे और केंद्रीय योजनाओं की स्थिति की जानकारी। केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह कल मंगलवार को मंत्रालय जाकर पदभार ग्रहण करेंगे और बैठक लेंगे।
केंद्रीय मंत्री शिवराज बोले- सरकार नई नहीं, यह निरंतरता है…
वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कृषि और किसान कल्याण का काम चल रहा है और ग्रामीण विकास के काम भी तेजी से जारी हैं। सरकार नई नहीं है यह निरंतरता है, 10 साल में भी बेहतर काम हुआ है और अपने संकल्प पत्र में हमने किसान कल्याण या रूरल डेवलपमेंट हो उसके बारे में रोड मैप बना कर दिया हैं, इन्हीं कामों को आगे बढ़ाएंगे।
केंद्रीय मंत्री शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता, सरकार की प्राथमिकता किसान कल्याण है और इसलिए आज उन्होंने पहली फाइल पर हस्ताक्षर कर किसान सम्मान निधि जारी किया है। आज कैबिनेट ने 3 करोड़ गरीबों के घर और बनाने का फैसला लिया है। यह काम पहले से जारी है, इन्हीं को आगे बढ़ाएंगे। क्योंकि कोई नया मंत्री आया तो… नया ही करेगा। काम में निरंतरता है, यह लगातार जारी रहेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक