राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। भ्रामक खबरों और अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए शिवराज सरकार ने फैक्ट चेक पोर्टल की शुरुआत की है। जनसंपर्क द्वारा शुरु किये गए इस पोर्टल का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पोर्टल आम जन को भ्रामक खबरों तथा अफवाहों के संबंध में वास्तविक जानकारी देने का कार्य करेगा।

कमलनाथ ने फैक्ट चेक पोर्टल शुभारंभ किये जाने पर सरकार पर निशाना साधते हुए एक बार फिर कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा छिपाने का आरोप लगाया है। सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जो सरकार दिनभर झूठ बोलती है उसने फैक्ट चेक के लिए वेबसाइट लॉन्च की है।

कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, “जो सरकार दिनभर झूठ बोलती है, मौतों के आँकड़े छिपाती है, हवा-हवाई घोषणायें करती है…उसने फैक्ट चेक के लिये वेबसाइट लॉन्च की है। शिवराज जी, “फैक्ट” तो जनता को मालूम है, आप अपनी सरकार का भविष्य “चेक” करिये।

देखिये वीडियो: