असम। असम चुनाव प्रचार में नाहरकटिया विधानसभा पहुंचे मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान एआईयूडीएफ से समझौते को लेकर कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कांग्रेस पर साजिस करने वालों और देश के तोड़ने वालों के साथ खड़े होने का गंभीर आरोप लगाया। शिवराज यहीं पर नहीं रुके उन्होंने राहुल गांधी को देश के विभाजन के जिम्मेदार जिन्ना के रास्ते पर चलने का भी आरोपी लगाया।
कांग्रेस सर्प पार्टी
आमसभा को संबोधित करते हुए चौहान ने कांग्रेस को सर्प (SRP) पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज SRP लिमिटेड बनकर रह गई है। SRP का मतलब बताते हुए कहा कि S- सोनिया गांधी, R- राहुल गांधी, P- प्रियंका गांधी। उन्होंने आगे कहा कि ये SRP का मतलब होता है सर्प। ये सर्प पार्टी बनकर रह गई है कांग्रेस। केवल नाटक करना जानते हैं ये। राहुल और प्रियंका के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी इतिहास बन जाएगी। एक तरफ राहुल बाबा समुद्र में डुबकियाँ लगाते फिरते हैं तो दूसरी तरफ प्रियंका जी चाय के बागानों में पत्तियाँ तोड़ती फिरती हैं। ऐसा लगता है कि फ़िल्म की शूटिंग चल रही है। ये भाई और बहन दोनों मिलकर नाटक करते हैं।
आजाद और आनंद नहीं कांग्रेस को अजमल चाहिए
असम में बदरुद्दीन अजमल की पार्टी एआईयूडीएफ से समझौता करने पर शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि देखिये तो कैसी है कांग्रेस। बदरुद्दीन अजमल जिसने घुसपैठ का गढ़ बना दिया है असम को, वो बदरुद्दीन अजमल जो मुस्लिम राष्ट्र बनाने की बात करता है। वो बदरुद्दीन अजमल जिसने असम के फिजाओं में जहर घोलने का काम करता है। वो बदरुद्दीन अजमल जिसने असम को बर्बाद और तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ा। वो बदरुद्दीन अजमल जिससे तरुण गोगोई ने भी कभी समझौता नहीं किया। कांग्रेस ने उस बदरुद्दीन अजमल से भी समझौता कर लिया। घुसपैठ करने वालों के साथ समझौता, देश की एकता और अखंडता के साथ खिलवाड़ करने वालों को समझौता। देखो इस कांग्रेस को क्या हो गया इसको गुलाम नबी आजाद नहीं चाहिए, इसको आनंद शर्मा नहीं चाहिए, इसको अजमल चाहिए। जो बांटने की कोशिश करता है। बदरुद्दीन अजमल की पार्टी एआईयूडीएफ से समझौता। शर्म नहीं आती कांग्रेस को।
अजमल का सम्मान और गोगोई का अपमान
मैं पूछना चाहता हूं क्या अजमल का सम्मान करोगे और तरुण गोगोई का अपमान करोगे। राहुल गांधी जवाब दो। अजमल की पार्टी से समझौता क्यों किया, केरल में मुस्लिम लीग से समझौता करते हो, बंगाल में तुम पुरपुरा शरीफ के साथ खड़े हो जाते हो। क्या हो गया है कांग्रेस को, ये कांग्रेस गांधी के रास्ते पर नहीं चल रही, राहुल गांधी.. गांधी के रास्ते पर नहीं चल रहे, राहुल गांधी जिन्ना के रास्ते पर चल रहे हैं। और जिन्ना का रास्ता न तो असम की जनता स्वीकार करेगी और न हिन्दूस्तान की जनता स्वीकार करेगी देश को फिर से बांटने की साजिश करने वालों के साथ तुम खड़े हो।
देखिये वीडियो
नाहरकटिया, #Assam में @BJP4Assam द्वारा आयोजित जनसभा। #BJPOnceMoreInAssam https://t.co/gr6WTYl09D
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) March 15, 2021