वेंकटेश द्विवेदी सतना। प्रदेश सरकार के सख्त निर्देश के बाद माफिया राज पर प्रशासन द्वारा शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में सतना जिले से भी एक तस्वीर सामने आयी है जहां शराब माफिया के आशियाने में प्रशासन ने बुल्डोजर चलाकर जमीदोंज कर दिया है। सतना में यह कार्रवाई कोलगवां थाना अंतर्गत दुर्गानगर नई बस्ती में की गयी है। कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश पर शराब माफिया विपिन जायसवाल के शासकीय जमीन पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त करने कार्रवाई की गयी है।
गौरतलब है विपिन जायसवाल व उसके भाई राहुल पर दो दर्जन से अधिक आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज है जिसमें वह फरार चल रहा है। विपिन पर अपने भाई राहुल के साथ मिलकर अवैध रूप से शराब कारोबार का गिरोह संचालित करने के जिले के कई थानों में अपराध दर्ज है। विपिन के एक साथी आनद जायसवाल पर भी 18 से अधिक प्रकरण कोलगवां एवं रामपुर में दर्ज है। कलेक्टर के निर्देश पर मंगलवार को माफिया के आशियाने को जमीदोंज करने की कार्रवाई की गयी है। कार्रवाई के दौरान मौके पर प्रशासनिक अमला एवं भारी पुलिस बल मौजूद रहा। जानकारी सुरेश जाधव एसडीएम ने दी।
अमित शर्मा, श्योपुर। अतिक्रमण पर कार्रवाई करने पहुंची प्रशासन की टीम ने शराब की दुकान सहित आसपास रखी गुमटी और अतिक्रमण को जेसीबी से हटा दिया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से इलाके के भू-माफियाओं में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। बता दें कि शहर से सटे हुए सलापुरा चंबल नहर इलाके में बड़ौदा बाईपास पर शराब के पुराने ठेकेदार और अन्य लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। कई लोगों ने लाई सेंटर और अन्य गुमटी भी यहां रख ली थी।
जिसके वजह से यहां होकर गुजरने वाले वाहनों को दिक्कत होती थी। आए दिन जाम के हालात भी निर्मित हो जाते थे। इसे देखते हुए तहसीलदार संजय जैन और नगर पालिका की टीम ने मंगलवार की शाम जेसीबी चलाकर इस इलाके के अतिक्रमण को साफ करवा दिया है। तहसीलदार संजय जैन का कहना है कि सर्वे नंबर दो पर जो अतिक्रण कर रखा था। उस भूमि को अतिक्रमणकारियों से मुक्त करा दिया है। अब वहां पर नगर पालिका के द्वारा होकर्स जोन बजाया जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें