लखनऊ. अयोध्या में शिवसेना प्रमुख के कार्यक्रम ने धर्मसभा से पहले ही माहौल गर्मा दिया है। देश भर से शिव सैनिक अयोध्या पहुंच रहे हैं। उधर विहिप व संघ ने धर्मसभा को सफल बनाने के लिए ताकत झोंक दी है। शुक्रवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने संघ प्रतिनिधियों से मंत्रणा कर धर्मसभा को सफल बनाने का संदेश दिया। उन्होंने राम मंदिर के लिए कानून बनाने के मुद्दे पर आम लोगों को जागरूक करने की बात कह कर सियासी पारा और गर्मा दिया। दूसरी ओर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट को अयोध्या के ताजा घटनाक्रम का संज्ञान लेना चाहिए और अयोध्या में सेना भेजनी चाहिए। उधर, अयोध्या में कैंप कर रहे शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि हमने 17 मिनट में बाबरी मसजिद तोड़ दी थी तो कानून तोड़ने में कितना वक्त लगेगा।
उद्धव के भाषण पर सबकी निगाहें
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अयोध्या में दो दिन रहेंगे। वह शनिवार को दोपहर दो बजे लक्ष्मण किला पहुंचेंगे। वहां पर आयोजित आशीर्वाद समारोह में शिरकत करेंगे। माना जा रहा है कि इस बहाने शिवसेना प्रमुख राम मंदिर निर्माण में देरी पर भाजपा को घेर सकते हैं। उनके भाषण पर सभी की नज़रे रहेंगी। उद्धव समय-समय पर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को भी निशाने पर लेते रहे हैं। समारोह में अयोध्या के संत-महंत व शीर्ष धर्माचार्य शिवसेना प्रमुख ठाकरे को आशीर्वाद देंगे।
आशीर्वाद सभा में होंगे धर्माचार्य
शिवसेना प्रमुख हिन्दू धर्माचार्यों से राम मन्दिर निर्माण के मुद्दे पर बात भी करेंगे। वह शाम 5 बजे अयोध्या के लक्ष्मण घाट पर सरयू आरती करेंगे। 25 नवम्बर को भी वह अयोध्या में मौजूद रहेंगे। इसी दिन विश्व हिन्दू परिषद की धर्मसभा भी है। उद्धव धर्मसभा में शामिल होंगे या नहीं, इसके बारे में अभी विहिप या शिवसेना ने स्पष्ट नहीं किया है।
रामलला के दर्शन करेंगे
उद्धव ठाकरे 25 नवम्बर को सुबह नौ बजे श्रीरामजन्मभूमि में विराजमान रामलला का दर्शन करेंगे। इसके बाद सुबह 11 बजे लक्ष्मण किला में पत्रकारों से बात करेंगें। बड़ी संख्या में महाराष्ट्र व अन्य राज्यों से आए शिवसेना पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी अयोध्या पहुंच गए हैं। अयोध्या व फैजाबाद के लगभग सभी होटल शिवसेना नेताओं और शिवसैनिकों के लिए बुक कराए जा चुके हैं।
2000 से ज्यादा शिवसैनिक पहुंचे अयोध्या
शुक्रवार को एक विशेष ट्रेन से करीब 2000 शिवसैनिक अयोध्या पहुंच गए। दूसरी विशेष ट्रेन शनिवार की सुबह महाराष्ट्र से शिवसैनिकों को लेकर अयोध्या पहुंचेगी। शिवसेना प्रमुख के दो दिवसीय अयोध्या प्रवास के दौरान के आयोजनों की तैयारियों को शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत के निर्देशन में अन्तिम रूप दे दिया गया है।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
अयोध्या में शिवसेना व विहिप के प्रस्तावित कार्यक्रमों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। अयोध्या को नौ जोन, 16 सेक्टर और 30 माइक्रो सेक्टर में बांटा गया है। ड्रोन कैमरा, सीसीटीवी कैमरा व एटीएस की टीम भी लगाई गई है। सुरक्षा व्यवस्था के सुपरविजन के लिए पांच आईपीएस अफसर व पीएसी के तीन कमांडेंट रैंक के अधिकारी भी पहुंच गए हैं।