दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पकौड़े बेचने को रोजगार बताकर नए बवाल को जन्म दे दिया है. जहां कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष मोदी को घेरने में जुट गया है. प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर न सिर्फ विपक्ष खफा है बल्कि उसकी विश्वस्त सहयोगी रही शिवसेना भी उबल पड़ी है.

अक्सर भाजपा की नीतियों को लेकर हमलावर रहने वाली उसकी सहयोगी पार्टी शिवसेना ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोल दिया है. पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना में एक लेख के जरिए पीएम पर निशाना साधा है. पार्टी ने लेख में कहा कि गंभीर मुद्दों से ध्यान बंटाने के लिए कल्पना के पकौड़े तले जा रहे हैं.

सरकार लोगों का ध्यान हटाने के लिए पकौड़े जैसे मुद्दे को हवा दे रही है. सामना ने पार्टी ने कहा कि पाकिस्तान और उसके आतंकी हर रोज सीमा पर और देश के लिए समस्या खड़ी कर रहे हैं जबकि भाजपा के नेता और प्रधानमंत्री पकौड़े तलने में व्यस्त हैं.

शिवसेना के इस तीखे हमले के बाद साबित हो गया है कि पकौड़ा तलने का मुद्दा भाजपा के गले की फांस बन गया है. अब उसके ही सहयोगी इस मुद्दे पर घेरने से बाज नहीं आ रही हैं. देखना है भाजपा इस मुद्दे से कैसे पीछा छुड़ाती है क्योंकि विपक्ष उस पर इस मुद्दे को लेकर हमलावर रुख अपना चुका है और संसद से लेकर सड़क तक पर प्रदर्शन हो रहे हैं.