दिल्ली. भाजपा को उसके सहयोगी शिवसेना ने ही आईना दिखा दिया है. पार्टी ने बेहद तल्ख अंदाज में भाजपा की फिरकी ली है.
शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में एक लेख में पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा कि सीएम देवेंद्र फणनवीस ये कह रहे हैं कि राज्य में विपक्ष है ही नहीं. भाजपा के सामने कोई टक्कर में नहीं है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भाजपा गठबंधन से मुकाबले के लिए विपक्ष के पास कोई पहलवान नहीं है.
राउत ने कहा कि जब राज्य में विपक्ष ‘मौजूद नहीं है.’ तो ये सवाल भाजपा नेताओं से पूछा जाना चाहिए कि पूरे महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 10, अमित शाह की 30 और फड़णवीस की 100 रैलियां करने का क्या मकसद है.