दिल्ली। कभी भाजपा की सहयोगी रही शिवसेना ने अब भाजपा की नीतियों की आलोचना करने के साथ उनकी खिल्ली उड़ाना शुरू कर दिया है।

शिवसेना ने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में लिखा कि कश्मीर में नए साल की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। कश्मीर के नौशेरा में आतंकियों से मुठभेड़ में महाराष्ट्र के जवान संदीप सावंत शहीद हो गए। इसके लिए महाराष्ट्र सरकार जिम्मेदार नहीं है। ये मोदी सरकार की जिम्मेदारी है। केंद्र सरकार बार बार कहती है कि कश्मीर में हालात काबू में हैं लेकिन सच्चाई सरकार के दावों से अलग है।

शिवसेना ने कहाकि सर्जिकल स्ट्राइक और अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद कश्मीर में हालात कितने सुधरे हैं। ये हर कोई जानता है। कश्मीर की सीमा पर जिस तरह जवानों का खून बह रहा है, उससे साफ है कि कश्मीर में सब कुछ ठीक नहीं है।