मुंबई. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को शिवसेना की वार्षिक दशहरा रैली के दौरान ऐलान किया कि वे 25 नवंबर को अयोध्या जाएंगे. उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर के बहाने केंद्र सरकार के साथ-साथ प्रधानमंत्री को भी खूब खरी-खोटी सुनाई और उन पर तीखे हमले किए.

शिवाजी पार्क में शिवसेना की परंपरागत दशहरा रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने सवाल किया कि साढ़े चार साल सत्ता में रहते हुए प्रधानमंत्री एक बार भी अयोध्या क्यों नहीं गए? उन्होंने कहा कि, हम उन लोगों को चेतावनी दे रहे हैं, जिन्हें लगता है कि हिंदुत्व मर गया है. हम अभी भी जिंदा हैं. हमें दुख है कि अभी तक राम मंदिर नहीं बनाया गया है. मैं 25 नवंबर को अयोध्या जा रहा हूं.

उद्धव ने कहा कि शिवसेना 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा से अलग होकर चुनाव लड़ेगी. मैं 25 नवंबर को अयोध्या जाऊंगा और राम मंदिर कब बनेगा, इसका सरकार से जवाब मांगूंगा. उन्होंने राम मंदिर निर्माण पर भाजपा को अपनी भूमिका बताने को कहा.

उन्होंने पूछा कि राम मंदिर भी कहीं सरकार का एक और जुमला तो नहीं. प्रधानमंत्री के अयोध्या न जाने के मुद्दे को उनके विदेश दौरों से जोड़ते हुए उद्धव ने कहा कि आप चीन जाते हैं, जापान जाते हैं, उन देशों में भी जाते हैं, जिनका नाम तक हमने भूगोल की किताब में नहीं पढ़ा. आप इन देशों में जरूर जाइए. देश का नाम रोशन कीजिए लेकिन जहां से चुनकर आए, उसके पड़ोस में स्थित अयोध्या को कैसे भूल जाते हैं.

उद्धव ठाकरे ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, कई लोगों ने शिवसेना को खत्म करने की कोशिश की. मैं उन सभी लोगों को चुनौती देता हूं. आओ आमने-सामने देखते हैं, कौन किसको खत्म करता है.