देश में इन दिनों राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. 2024 के चुनावों को ध्यान में रखते हुए तमाम विपक्षी पार्टियां बैठक पर बैठक कर रही हैं. इन सबके बीच राज्य में एक के बाद एक सियासी उठा-पटक जारी है. अब एक बार फिर यहां के सीएम बदलने जाने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. जून 2022 में महाराष्ट्र 20वें सीएम बने एकनाथ शिंदे की जल्द ही विदाई हो सकती है. यानी शिंदे को सीएम बने एक साल भी पूरा नहीं हुआ है, इधर दिल्ली दरबार में उनकी विदाई की तैयारी की बातें सामने आ रही हैं. उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने दावा किया है कि दिल्ली में महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बदलने की तैयारी शुरू है. बहुत जल्द सीएम एकनाथ शिंदे की विदाई होगी.

बीते रविवार को संजय राउत ने कहा था कि महाराष्ट्र की शिंदे-फडणवीस सरकार आगामी पंद्रह से बीस दिन में गिर जाएगी. शिंदे सरकार का डेथ वारंट जारी हो चुका है. कुछ दिन पहले एनसीपी नेता छगन भुजबल ने भी कहा था कि राज्य सरकार को कोई खतरा नहीं है लेकिन मुख्यमंत्री बदलने की तैयारी शुरू है. दिल्ली में परदे के पीछे सीएम बदलने की तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है. इसकी वजह क्या है यह महाराष्ट्र की सारी जनता जानती है.

‘मुख्यमंत्री निश्चित तौर पर जाएंगे’

पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में शिवसेना (यूबीटी) का कहना है कि शिंदे गुट जहां कुर्सी बचाने में लगा हुआ है, वहीं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का खेमा उनसे मीठी-मीठी बातें कर उनके पीठ पीछे अलग खेल खेल रहा है. संपादकीय में कहा गया है, ‘मुख्यमंत्री निश्चित तौर पर जाएंगे.’ संजय राउत ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अपने पैतृक स्थान सतारा गये मुख्यमंत्री शिंदे शायद अपनी छुट्टी बढ़ा सकते हैं. हालांकि सीएम शिंदे ने इसका खंडन किया है.