वक्फ बिल लोकसभा में पारित हो चुकी है. गुरुवार को राज्यसभा में विधेयक पेश किया गया है. इधर वक्फ संशोधन विधेयक पर सत्तापक्ष और विपक्ष में घमासान मचा हुआ है. इस बीच शिवसेना यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने वक्फ बिल को लेकर BJP पर निशाना साधा है. इस दौरान उद्धव ने CM फडणवीस के बयान पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा वक्फ विधेयक में कुछ बदलाव अच्छे भी हैं.
दरअसल मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार की रात को करीब 11 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि लोकसभा में जल्द ही वक्फ संशोधन विधेयक पर मतदान होगा. जल्द ही महाराष्ट्र को भी पता चल जाएगा कि उद्धव बालासाहेब ठाकरे की पार्टी हिंदू हृदय सम्राट आदरणीय शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के विचारों का समर्थन करती है या राहुल गांधी का.
ट्रंप के टैरिफ से दवा उत्पादों को छूट, इन 50 प्रोडक्ट को भी अमेरिका ने रखा बाहर, देखें लिस्ट
उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि, इनके दिखाने के दांत अलग हैं और खाने के दांत अलग हैं. वफ्फ विधेयक में कुछ बदलाव अच्छे भी हैं. उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस पर पलटवार करते हुए कहा, ”कल वो मुस्लिमों पर भाषण दे रहे थे, तो आप बताओ किसने हिंदुत्व छोड़ा है.” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी झंडे से हरा रंग हटा दे.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि अनुच्छेद 370 का समर्थन किसने किया? हमने इसका समर्थन किया. सौगात ए मोदी किट का जिक्र करते हुए कहा, ”ईद हुई है, सबने ईद में बहुत कुछ खा कर डकार दिए हैं, संसद में कल वफ्फ बिल विधेयक पेश किया गया. कल यह विधेयक किरण रिजिजू ने पेश किया. जिन्होंने गोमांस को लेकर बयान दिया था.”
BJP और शिंदे गुट ने घेरा
आपकों बता दें कि बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना उद्धव ठाकरे पर वक्फ बिल को लेकर निशाना साध रही है. एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि यूबीटी को अपनी अंतरात्मा से पूछना चाहिए कि बालासाहेब होते तो क्या ये यहां भाषण कर पाते. वक्फ बिल का शिवसेना यूबीटी विरोध कर रही है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक