दिल्ली. कभी भाजपा की सहयोगी रही शिवसेना ने सत्ता संभालने के बाद अपने तेवर दिखाने शुरु कर दिये हैं. पार्टी ने साफ कर दिया है कि वो महाराष्ट्र में भाजपा के लिए मुश्किल खड़ी कर देगी.

शिवसेना की सरकार प्रधानमंत्री के मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन  प्रोजेक्ट पर ब्रेक लगा सकती है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन समेत राज्य में भाजपा सरकारी के दौर में चल रही सभी विकास परियोजनाओं की समीक्षा करने के आदेश दिए हैं. दऱअसल बुलेट ट्रेन परियोजना को लेकर किसान काफी विरोध कर रहे हैं क्योंकि वो भूमि अधिग्रहण के तरीके से संतुष्ट नहीं हैं.

सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह सरकार आम आदमी की है. हम बुलेट ट्रेन परियोजना की समीक्षा करेंगे. उसके बाद ही इसके भविष्य को लेकर हम फैसला करेंगे कि इसके साथ क्या करना है. ठाकरे ने कहा कि उनकी सरकार राज्य की वित्तीय स्थिति को लेकर व्हाइट पेपर भी लाएगी.