शिवम मिश्रा, रायपुर. पूर्व महापौर ऐजाज ढेबर के भतीजे शोएब ढेबर को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा है. जेल मैन्युअल का उलंघन और शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में गंज थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है. शोएब ढेबर शराब घोटाला मामले में जेल में बंद आरोपी अनवर ढेबर का बेटा है. गंज थाना में जेल पहरी की शिकायत पर शोएब के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी.

केंद्रीय जेल रायपुर में विचाराधीन बंदी अनवर ढेबर के पुत्र शोएब ढेबर ने मुलाकात कक्ष में तैनात प्रहरी को धौंस दिखाते हुए गाली गलौज किया था और अवैधानिक रूप से मुलाकात कक्ष में अपने पिता से मुलाकात करने शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए जबरन प्रवेश किया था. इस मामले में शोएब ढेबर के खिलाफ थाना गंज में अपराध पंजीबद्ध किया गया था.

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना गंज पुलिस की टीम ने प्रकरण में आरोपी शोएब ढेबर को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया. बता दें कि हाल ही में शोएब ढेबर को सेंट्रल जेल रायपुर के मुलाकात कक्ष से आगामी तीन माह के लिए प्रतिबंधित किया गया है. शोएब ढेबर जेल अधिकारियों की अनुमति के बिना जबरदस्ती मुलाकात कक्ष में प्रवेश कर शासकीय कार्य में बाधा डाला था, जिसके चलते यह प्रतिबंध लगाया गया है.