एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) की बहन और दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) की ननद सबा इब्राहिम (Saba Ibrahim) के घर गुड न्यूज आई है. यूट्यूबर मां बन गई हैं. उनके पति सनी उर्फ खालिद ने सोशल मीडिया पर अपने व्लॉग के साथ ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर किया है.

सबा इब्राहिम के घर आया नन्हा मेहमान

बता दें कि सबा इब्राहिम (Saba Ibrahim) ने अपने पहले बच्चे (बेटे) को जन्म दिया है. सबा के पति सनी उर्फ खालिद ने अपने व्लॉग में दिखाया कि सनी और सबा दोनों हॉस्पिटल में हैं और उनके साथ में उनका बेटा भी है, लेकिन उसको इमोजी से छुपाया गया है.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

सबा इब्राहिम (Saba Ibrahim) के बेटे के जन्म से टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल के बेटे रूहान को छोटा भाई मिल गया है. इन दिनों दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) भी हॉस्पिटल में एडमिट है, उनको लिवर ट्यूमर निकलवाना है, जिसकी जल्द ही सर्जरी होने वाली है.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

भाभी के लिए परेशान थीं सबा

बता दें कि सबा इब्राहिम (Saba Ibrahim) और उनके पति ने 5 दिन पहले अपना व्लॉग शेयर किया था. कपल ने अपने व्लॉग में भाभी दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) के लिवर ट्यूमर पर बात किया था. सबा ने कहा था कि अगले हफ्ते उनकी डिलीवरी होने वाली है और वो अपनी भाभी दीपिका को लेकर काफी परेशान हैं और इस दौरान वो काफी इमोशनल भी हो गई थीं.