टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) बेहद प्यारे कपल में से एक हैं. केमिस्ट्री और एक दूसरे के लिए समर्पण देखकर हर कोई इनकी तारीफ करता है. इन दिनों दीपिका अपनी प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर रही हैं, जिसमें उनके पति शोएब उनका बेहद ख्याल रख रहे हैं. कभी वह उनके खान-पान की चिंता करते दिखते हैं तो कभी उनके सेहत को लेकर सावधानी बरतते हैं. इस बार शोएब अपनी बेगम और परिवार के लिए इफ्तारी भी बनाई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दीपिका जल्दी ही मां बनने वाली हैं. इस साल वो प्रेग्नेंट हैं. बावजूद इसके वो हर दिन कुछ न कुछ बनाती ही रहती हैं, खुद को एक्टिव रखती हैं. लेकिन पहली बार शोएब इब्राहिम ने किचन की कमान संभाली और दीपिका को छुट्टी दे दी. उन्होंने इफ्तारी का खाना बनाया और दीपिका ने इस खूबसूरत पल को कैमरे में कैद किया. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘यहां सीरियस कुकिंग हो रही है.’ साथ ही कई हार्ट इमोजी भी बनाए. शोएब ने इससे जुड़ा एक व्लॉग भी शेयर किया है, जिसमें उनकी मां भी उन्हें खाना बनाते देख काफी खुश हैं.

दोनों ने माना एक दूसरे का धर्म

कपल ने लव मैरिज की है. दोनों ही अलग-अलग धर्म के होने के बाद भी एक दूसरे के धर्म को माना और सम्मान दिया. दीपिका कक्कड़ शादी के करीब पांच साल बाद मां बनने वाली हैं. उन्होंने साल 2018 में शोएब इब्राहिम से दूसरी शादी की थी. कपल अपने पहले बच्चे के जन्म को लेकर बहुत एक्साइटेड है. यहां तक कि बच्चे के जन्म से पहले नया घर खरीदा है। दोनों घरों को जोड़ने के लिए रेनोवेशन का काम चल रहा है. आने वाले बच्चे को लेकर दोनों बेहद एक्साइटेड है. इसकी झलक आए दिन सोशल मीडिया में दिखते रहती है.

देखिये वीडियो-