Shock on petrol and diesel: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में जारी तेजी के बीच देश के ज्यादातर शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं. हालांकि पेट्रोल-डीजल की कीमतों से पंजाब में आम लोगों को झटका लगा है. दरअसल, पंजाब सरकार ने शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल पर 90 पैसे प्रति लीटर वैट (वैल्यू एडेड टैक्स) लगाने का फैसला किया है.

ये है रेट लिस्ट देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल और डीजल क्रमश: 106.03 रुपये और 92.76 रुपये पर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये पर बिक रहा है.

बता दें कि वैट और माल ढुलाई शुल्क के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हैं. रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों की समीक्षा की जाती है.