कुंदन कुमार, पटना. Bihar News: शिक्षा विभाग ने विभाग में काम करने वाले सात हजार आउटसोर्सिंग कर्मियों की सेवा समाप्त करने का कड़ा निर्णय लिया है. इनकी सेवा अब 31 मार्च 2025 तक ही ली जाएगी. शिक्षा विभाग में काम कर रहे इन 7,000 कर्मियों की सेवा अवधि 1 वर्ष पहले ही समाप्त हो रही है.

के.के. पाठक ने की थी कर्मचारियों की नियुक्ती

विभाग के इस फैसल पर आउटसोर्सिंग कर्मियों का कहना है कि, करार के मुताबिक 1 अगस्त 2026 तक हमारी कार्य अवधि है. लेकिन सेवा एक वर्ष पहले ही समाप्त की जा रही है, जो की गलत है. बता दें कि शिक्षा विभाग के पूर्व अपर मुख्य सचिव के. के. पाठक ने आउटसोर्सिंग पर इन कर्मचारियों की नियुक्ती की थी और अब उनके भ्रष्टाचार की शिकायत मुख्यालय तक पहुंच रही है. इसी वजह से इन्हें हटाने का निर्णय शिक्षा विभाग ने लिया है.

ये भी पढ़ें- Bihar Budget: 28 फरवरी से शुरू होगा बिहार विधानमंडल का बजट सत्र, 3 मार्च को बजट पेश करेंगे सम्राट चौधरी