दिल्ली में आम आदमी पार्टी को कांग्रेस ने दिया झटका . AAP विधायक राजेंद्र पाल गौतम आज कांग्रेस में हुए शामिल . इस मौके पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव और कांग्रेस नेता पवन खेड़ा मौजूद रहे. वेणुगोपाल ने कहा कि गर्व का क्षण है कि देश की राजनीति के अहम चेहरे अम्बेडकरवादी नेता राजेंद्र पाल गौतम कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं.

क्या बोले राजेंद्र पाल गौतम?

राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान वाले राहुल गांधी के नारे ने दिल को छू लिया. सामाजिक न्याय की लड़ाई आगे ले जाने के लिए मैं कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं.

मोहम्मद यूनुस के शेख हसीना को लेकर बिगड़े बोल कहा- भारत में रहकर चुप रहें शेख हसीना नहीं तो…

राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि केजरीवाल के प्रति जो सम्मान उनके मन में था वह हमेशा रहेगा किसी से व्यक्तिगत द्वेष से इनकार करते हुए उन्होंने स्कूली शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की सरकार के कामकाज की तारीफ करते हुए कहा कि यह सबके लिए उदाहरण है, लेकिन अपेक्षित परिणाम आना अभी भी बाकी है.

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर AAP और कांग्रेस में गठबंधन को लेकर कई बैठकें हो चुकी है. AAP 90 में से 10 सीटों की मांग कर रही है. वहीं कांग्रेस इसके लिए राजी नहीं है. पार्टी AAP को 5 से ज्यादा सीटें देने के लिए राजी नहीं है.

हरियाणा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज BJP नेता ने CM सैनी से नहीं मिलाया हाथ…

जल्द हो सकता है गठबंधन पर फैसला

राज्य कांग्रेस के नेता आम आदमी पार्टी (AAP) से गठबंधन को लेकर असहमति जता रहे हैं. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि गठबंधन को लेकर 1-2 दिनों के भीतर अंतिम फैसला लिया जाएगा.

राजेंद्र पाल गौतम दलित एक्टिविस्ट और वकील के साथ 2 बार के विधायक हैं. उन्होंने 2015 के विधानसभा चुनाव में सीमापुरी सीट से BJP नेता को 48,821 वोटों से हराया था. 2020 के चुनाव उन्होंने LJP उम्मीदवार संत लाल को हराया.

हरियाणा में कांग्रेस का AAP के साथ चुनाव लड़ने की इच्छा पर कई कांग्रेस नेताओं का ऐतराज

राजेंद्र गौतम पर हुआ विवाद

राम-कृष्ण की पूजा ना करने की शपथ दिलाने वाले वीडियो के बाद मंत्री पद से हटाए गए गौतम ने आरोप लगाया कि पार्टी सवर्ण नेताओं का साथ देती है, दलित और मुस्लिम का नहीं. उन्होंने कहा, ‘पार्टी सवर्ण जाति के विधायक या मंत्रियों पर किसी भी तरह का आरोप लगने पर भी उनका ही साथ देती है. लेकिन यदि मुस्लिम या दलित पर कोई आरोप चाहे वह झूठा ही क्यों न हो उसका साथ तुरंत छोड़ देती है. पार्टी एक तरह से मुस्लिम और दलित को मन ही मन ब्लैकलिस्ट कर देती है और अपना व्यवहार भी बदल लेती है, जोकि पीड़ादायी है.’ उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ST, SC, OBC और माइनॉरिटी को कोई विशेष प्रतिनिधित्व नहीं देती है. गौतम ने कहा कि उन्हें सामाजिक न्याय उनके जीवन का पहला और अंतिम लक्ष्य है और उन्हें यह लगने लगा था कि इस पार्टी में रहकर पर कुछ नहीं कर पाएंगे.