सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी की पांचवी लिस्ट जारी होने के बाद नेताओं में बगावत के सुर तेज हो गए। टिकट के दावेदारी कर रहे कई नेताओं को सूची जारी होने के बाद बड़ा झटका लगा है। वहीं अब टीकमगढ़ विधानसभा से बीजेपी के पूर्व विधायक के.के श्रीवास्तव ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। श्रीवास्तव टिकट वितरण से नाराज हो गए है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां सर्वे और कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई है, जिसके चलते वे व्यथित है। इसलिए पार्टी के सभी दायित्वों से मुक्त होकर अपना इस्तीफा जिला अध्यक्ष को सौंप दिया है।  

इधर भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा से भी इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है। मंडल अध्यक्ष, मोर्चा समेत कई पदों पर बीजेपी पदाधिकारियों ने त्यागपत्र दिया है। यहां बीजेपी प्रत्याशी भगवानदास सबनानी का कार्यकर्ता विरोध कर रहे है। वहीं पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता को टिकट देने की मांग कर रहे है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus