Bihar Politics: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव 2025 को अब कुछ ही समय शेष रह गए हैं। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है। दरअसल आज शुक्रवार (05 सितंबर) को जेडीयू के दो वरिष्ठ नेता दसई चौधरी और भुवन पटेल ने जदयू का साथ छोड़कर प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी का दामन थाम लिया।
सीएम नीतीश अब भटक गए हैं…
पटना के शेखपुरा हाउस में आयोजित मिलन समारोह में दोनों नेताओं ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जन सुराज की सदस्यता ली। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि, नीतीश कुमार ने शुरुआत में कई अच्छे लोगों को साथ लेकर राजनीति की नई राह खोली थी, लेकिन अब वे भटक गए हैं। इसलिए पुराने साथियों का उनसे मोहभंग होना स्वाभाविक है।
तब नीतीश कुमार कुछ भी नहीं थे- दसई चौधरी
जन सुराज में शामिल होते ही पूर्व सांसद और तीन बार विधायक रह चुके दसई चौधरी ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि, लालू प्रसाद के खिलाफ मैंने तन-मन-धन से नीतीश जी का साथ दिया। लेकिन सत्ता और संगठन, दोनों में मुझे कभी महत्व नहीं दिया गया। जब मैं विधायक था, तब नीतीश जी कुछ नहीं थे। बार-बार उनसे मिलने और सहयोग की मांग की, लेकिन कभी कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि, उन्हें चुनाव लड़ने की कोई इच्छा नहीं है। मैं संगठन में काम करने आया हूं। एमएलसी, सांसद, मंत्री सब कुछ रह चुका हूं। अब मुझे और कुछ चाहिए भी नहीं।
‘नीतीश जीनियस मुख्यमंत्री, मगर अब हालात बदले’
वही, दूसरे वरिष्ठ नेता भुवन पटेल ने नीतीश कुमार की प्रशंसा भी की, लेकिन साथ ही उन पर सवाल भी खड़े किए। उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार देश के सबसे जीनियस मुख्यमंत्री हैं, लेकिन अब उम्र और हालात का असर दिखने लगा है। सरकार कुछ ऐसे लोगों के भरोसे चल रही है, जो खुद ही सब नियंत्रित कर रहे हैं।
जदयू के लिए बड़ा झटका
बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पलटवार और नए समीकरण तेजी से बन रहे हैं। जेडीयू के दिग्गज नेताओं का जन सुराज में शामिल होना नीतीश कुमार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। वहीं, प्रशांत किशोर की पार्टी के लिए यह कदम चुनावी तैयारी में बड़ा उत्साह बढ़ाने वाला है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें