Milind Deora resigned from Congress : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. महाराष्ट्र में कांग्रेस के बड़े नेता मिलिंद देवड़ा (Milind Deora) ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. वे नेता राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं. मिलिंद वही नेता है जिसने पहले इन अटकलों पर विराम लगाया था. लेकिन अब ये अटकलें असलियत में बदल दी है. बताया जा रहा है कि मिलिंद देवड़ा शिवसेना में शामिल हो सकते हैं.
मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए कही ये बात
मिलिंद देवड़ा ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा है, “आज मेरी राजनीतिक यात्रा के एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हुआ. कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से मैंने अपना त्यागपत्र दे दिया है, पार्टी के साथ मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता खत्म. मैं वर्षों से उनके अटूट समर्थन के लिए सभी नेताओं, सहकर्मियों और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं.”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक