भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते कुछ दिनों से चल रहे सियासी उठापटक के बीच कमलनाथ सरकार को बड़ा झटका लगा है. उनके पार्टी के ही विधायक अब उनका साथ छोड़ रहे हैं. दरअसल मंदसौर जिले के सुवासरा से कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. हरदीप के बाद अभी तक कांग्रेस के अन्य विधायक बिसाहूलाल सिंह, रघुराज सिंह कंषाना और निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा भी बेंगलुरु से भोपाल नहीं लौटे है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि पार्टी से कुछ और विधायक इस्तीफा दे सकते हैं. ये सभी विधायक पिछले पांच दिन से लापता है.

कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति को अपना इस्तीफा भेज दिया है. पत्र में हरदीप डंग ने कहा कि दूसरी बार लोगों का जनादेश मिलने के बावजूद पार्टी द्वारा उनकी लगातार अनदेखी की जा रही है. उन्होंने अपने पत्र में कहा कि कोई भी मंत्री काम करने के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि वे एक भ्रष्ट सरकार का हिस्सा हैं.

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अधिकृत वक्तव्य में कहा कि हरदीप सिंह ढंग हमारी पार्टी के विधायक हैं. उनके द्वारा इस्तीफ़ा देने की ख़बर मिली है, लेकिन मुझे अभी तक उनका इस संबंध में ना तो कोई पत्र प्राप्त हुआ है, ना उन्होंने मुझसे अभी तक इस संबंध में कोई चर्चा की है और ना प्रत्यक्ष मुलाक़ात की है. जब तक मेरी उनसे इस संबंध में चर्चा नहीं हो जाती, तब तक इस बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा.

मध्यप्रदेश की 230 सीट वाली विधानसभा में कांग्रेस के पास 113 विधायक बचे हैं, बीजेपी के पास 107 हैं. दो सदस्यों के निधन से संख्या 228 है. इसमें कांग्रेस को दो बसपा, एक सपा और चार निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल है, लेकिन एक निर्दलीय भी गायब है.