लखनऊ. घोसी उपचुनाव के पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. सपा से पूर्व विधायक उमेश चंद्र पाण्डेय बीजेपी में शामिल हो गए. उमेश चंद्र पाण्डेय आज सपा छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने उमेश चंद्र को ज्वाइनिंग कराई. इस दौरान BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि घोसी उपचुनाव में BJP की बड़ी जीत होगी. आप लोग एकजुट होकर BJP को जिताएं. समाजवादी पार्टी के गुंडों को हराना है. उन्होंने कहा कि घोसी की जनता सपा को सबक सिखाएगी.
पार्टी के प्रदेश कार्यालय में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने पांडेय और उनके समर्थकों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करायी. भूपेंद्र चौधरी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रखर मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्कृष्ट नेतृत्व व भाजपा की उत्तम नीतियों से प्रभावित पूर्व विधायक मधुबन, जिला मऊ उमेश चन्द्र पाण्डेय एवं सैकड़ों समर्थकों को आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.”
वहीं उमेश चंद्र पांडेय ने आरोप लगाया कि ‘ऐसे अपराधी को समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया है जो लोगों की बोटी बोटी कटवा कर फेंकवा देता था. पूरे क्षेत्र में इस व्यक्ति का विरोध है. इसके बावजूद समाजवादी पार्टी के मुखिया ने उसको उम्मीदवार चुनकर घोसी उपचुनाव में सपा की हर को तय कर दिया है.’ उन्होंने कहा कि ‘8 तारीख को ज़ब रिजल्ट आएगा तो घोसी विधानसभा सीट के उम्मीदवार की राजनीति खत्म हो जाएगी.’
उमेश ने कहा, मैंने सपा मुखिया को कह दिया था कि ‘सपा के खिलाफ उसने काम किया. कई हत्या में संलिप्त रहे हैं. सपा दहशतगर्दों की पार्टी है.’ मैने स्पष्ट कर दिया कि ‘एक म्यान में दो तलवारें नहीं रह सकती हैं. पूरे देश और विदेश में घर घर मोदी का जोर है. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शानदार काम हो रहा है.’
इसे भी पढ़ें: सहारनपुर ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे में बढ़ा मौत का आंकड़ा, अब तक 9 लोगों का शव बरामद
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक