पिपरिया/इटारसी। मध्यप्रदेश के पिपरिया से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक झोपड़ी में आग लगने से भीतर सो रहे दंपती की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं दूसरी घटना सड़क हादसे की है। इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई है।
पप्पू खान पिपरिया(नर्मदापुरम)। जानकारी के अनुसार झोपड़ी (कच्चे मकान) में रात को अचानक आग लग गई। इस आगजनी से झोपड़ी के भीतर सो रहे बुजुर्ग दंपती जिंदा जल गए। घटना बनखेड़ी के खरसाली गांव की है। आग लगने का कारण अज्ञात है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ठंड से बचने के लिए दंपती आग ताप रहे होंगे और रात में बुझाना भूल गए होगे। देर रात उसी आग ने पूरे घर को चपेट में ले लिया होगा। आग इतनी तेजी से भड़की होगी कि दंपती को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला होगा। बताते हैं कि मृतक बुजुर्ग दंपती गांव में फल की दुकान लगाते थे बनखेड़ी पुलिस जांच में जुट गई है।
इंद्रपाल सिंह इटारसी। जिले के औबेदुल्लागंज-बैतूल नेशनल हाइवे पथरौटा के पास बीती रात बस और कार में जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में डब्ल्यूसीएल के कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 3 लोग घायल हो गये। घायलों को पथरौटा पुलिस ने इटारसी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। एक घायल की गंभीर हालत को देखते हुये चिकित्सक ने भोपाल रेफर कर दिया है। पथरौटा पुलिस के अनुसार छिंदवाड़ा निवासी डब्ल्यूसीएल मृतक कर्मचारी शिवदयाल उम्र 62 वर्ष अपने तीन साथियों रामस्वरूप सोनवंशी, निर्मल एवं ड्राइवर चीकू के साथ कार से भोपाल से छिंदवाड़ा जा रहे थे।
बस एमपी ट्रेवल्स की नागपुर से जोधपुर जा रही थी। पथरौटा थाने के ग्यारह मुखी हनुमान मंदिर के पास आमने- सामने से कार और बस की टक्कर हो गई। इस घटना में शिवदयाल की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को पथरौटा पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से इटारसी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। कार ड्राइवर चीकू की गंभीर स्थिति को देखते हुये चिकित्सक ने भोपाल रेफर कर दिया है। पुलिस ने कार और बस को जप्त कर थाने ले गई। बस में सवार सभी यात्री सकुशल है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक