अहमदाबाद: गुजरात के जामनगर में सेहत से खिलवाड़ का बड़ा मामला सामने आया है. बालाजी वेफर्स के चिप्स के पैकेट में मरा हुआ मेंढक मिला है. युवक का दावा है कि बेटी दुकान से पर बालाजी वेफर्स का पैकेट लेकर आई थी. वह घर में खा रही थी, तभी चिप्प के बीच में मरा हुआ मेंढ़क दिखा. इस मामले में ताजुब्ब की बात यह है कि वेफर के साथ साथ मेंढक को भी फ्राई किया गया था. वेफर्स बनाने वाली कंपनी ने अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. पीड़ित का आरोप है कि वेफर्स बनाने वाली कंपनी अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है.
बेटी खा रही थी वेफर्स
जामनगर के निवासी यास्मीन पटेल ने बताया कि घर में 9 महीने की बेटी है. वह खाने के लिए बालाजी वेफर का क्रंचेज वेफर का पैकेट लेकर आई थी. आधा पैकेट खाने के बाद पता चला कि इसमें मरा हुआ मेंढक है. पहले तो किसी को इस बार पर विश्वास नहीं हुआ, लेकिन गौर से देखा तो पता चला है कि मेंढ़क को भी साथ में फ्राई कर दिया गया है. पटेल के अनुसार पहले स्थानीय दुकानदार और फिर एजेंसी मालिक को इस बारे में सूचना दी. उन्होंने जब सही रिस्पांस नहीं दिया तो फिर बालाजी वेफर के कस्टमर केयर पर कॉल किया. उन्हें इस घटना के बारे में बताया. पीड़ित का आरोप है कि गलती स्वीकारने की बजाए उन्होंने कहा जो कार्यवाही करनी है कर लीजिए. बालाजी वेफर्स ने इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रया अभी तक साझा नहीं की है.
मेंढक वाला वीडियो वायरल
वेफर्स में मेंढक निकलने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. बालाजी वेफर्स काफी सारे नमकीन उत्पाद बनाती है. यह भी संयोग है कि बालाजी वेफर्स कंपनी के मालिक चंदूभाई विरानी भी जामनगर के ही रहने वाले हैं. इस कंपनी में 5,000 से अधिक कर्मचारी हैं. कंपनी का राजस्व 5 हजार करोड़ रुपये का है. कंपनी 50 साल पुरानी है. कंपनी की स्थापना 1974 में हुई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक