करंजिया : ओडिशा के मयूरभंज जिले के बाजार से मंगलवार को एक युवक का आधा जला शव बरामद होने की खबर मिली।रिपोर्ट के अनुसार, ठाकुरमुंडा थाना क्षेत्र के करंजिया के केंदुजवानी बाजार से एक युवक का शव बरामद किया गया है।

संदेह है कि किसी ने उसकी हत्या कर उसे जला दिया है। मृतक युवक की पहचान स्पष्ट नहीं है। स्थानीय लोग उसकी पहचान नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि किसी ने शव को पुआल से ढककर जला दिया है।

रिपोर्ट के अनुसार, ठाकुरमुंडा पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। वैज्ञानिक टीम के पहुंचने और जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। इस घटना को लेकर स्थानीय इलाके में काफी तनाव है।