शब्बीर अहमद, भोपाल। सूबे की राजधानी भोपाल में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर किसी की भी रूह कांप उठेगी। शक में अंधा और शराब के नशे में चूर व्यक्ति ने अपनी पत्नी के एक हाथ की हथेली और पैर का पंजा काट दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आरोपी को अपने काबू में कर गिरफ्तार कर लिया।
मामला मंगलवार देर रात का है। बताया जा रहा है कि सिवनी मालवा का रहने वाला प्रीतम सिसोदिया अपनी पत्नी और एक बच्चे के साथ वर्तमान में भोपाल के करोंद विश्वकर्मा में निवास कर रहा था। प्रीतम की पत्नी इंदौर में सुपरवाइजर के पद पर पदस्थ है। वह सप्ताह-पन्द्रह दिन में एक दो दिन के लिए घर आती थी।
पत्नी के चरित्र को लेकर पति प्रीतम सिसोदिया उस पर संदेह किया करता था। मंगलवार रात नशे में धुत्त होकर वह घर पहुंचा और फरसा से अपनी पत्नी पर वार कर दिया। आरोपी ने फरसे से पत्नी के बायें हाथ की हथेली और पैर का पंजा काट कर अलग कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन फरसा लहराते हुए आरोपी उन्हें भी धमका रहा था कि अगर कोई पास आया तो वह उसका भी सर कलम कर देगा। आरक्षक राहुल सिकरवार और शैलेन्द्र ने आरोपी को अपनी बातों में उलझाकर उसे पकड़ लिया। घटना में बुरी तरह से घायल उसकी पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।