कोलकाता के टैंगरा इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया. एक ही परिवार के 6 लोगों को एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल कर दिया गया, जबकि उनके घर में 3 शव बरामद किए गए हैं. पुलिस अब पूरे मामले को गहराई से जांच कर रही है, क्या यह आत्महत्या का मामला है या कुछ और राज छिपा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा, कहा- PM मोदी को हराना चाहते थे जो बाइडेन

कोलकाता के रूबी इलाके में एक तेज रफ्तार कार मेट्रो के पिलर से टकरा गई. इस हादसे में प्रणय डे, उनके भाई प्रसून और एक 16 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों से पूछताछ की तो मामला और भी रहस्यमय हो गया.

प्रणय ने पुलिस को बताया कि यह सिर्फ एक एक्सीडेंट नहीं था, बल्कि एक सोची-समझी आत्महत्या की कोशिश थी. लेकिन इसके बाद जो खुलासा हुआ, उसने पुलिस को हैरान कर दिया. प्रणय ने बताया कि उनके घर में पहले ही तीन और लोगों ने आत्महत्या कर ली थी.

आर्मी चीफ की राहुल गांधी को नसीहत, कहा- सेना को राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए..

घर का दरवाजा तोड़ा, अंदर 3 शव मिले

निर्णय की घोषणा से पुलिस हरकत में आ गई और टैंगरा में उनके घर पहुंची. दरवाजा ताला लगा हुआ था, और जब पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, तो जो देखा गया, वह रोंगटे खड़े कर देने वाला था.

घर में तीन महिलाओं के शव अलग-अलग कमरों में पड़े थे; मरने वालों में प्रणय डे की पत्नी और परिवार की दो अन्य महिलाएं शामिल थीं, जिनमें एक नाबालिग भी थी. घर में खून के निशान थे, जो मामले को और अधिक संदिग्ध बनाया.

आप डांटोगे तो नहीं.. सास को मारने के लिए दवा बता दें, मैसेज देख डॉक्टर के उड़े होश

पुलिस जांच में जुटी, हत्या या आत्महत्या?

कोलकाता पुलिस का कहना है कि मामला हत्या का भी हो सकता है और आत्महत्या का भी. पुलिस फिलहाल यह पता लगाने में लगी है कि यह एक पारिवारिक सुसाइड था या किसी बड़ी साजिश का एक भाग था.

घटनास्थल पर हत्याकांड की जांच टीम है, वहीं तीनों घायलों के बयान अस्पताल में दर्ज किए गए हैं. पुलिस वीडियो और लिखित बयान के आधार पर साक्ष्य जुटाने में लगी है. क्या यह पारिवारिक विवाद था, आर्थिक संकट था या कोई और कारण था? कोलकाता पुलिस इस मामले को हर पक्ष से जांच रही है.