पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। नदी में डूबने से दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई है। मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसर गया।

मृतका परी 7 और सौम्या 5 साल की

दरअसल चितरंगी थाना क्षेत्र के फूलकेश सोन नदी में नहाने गईं दो मासूम बच्चियों की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है। मृतिका परी उम्र 7 वर्ष एवं सौम्या उम्र 5 वर्ष पिता चंद्रपतिधर द्विवेदी निवासी हैl बच्चियां किसके साथ गई थी किसी ने डूबते देखा या नहीं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

इंदौर का युवक सुकता नदी में डूबा

मनीष कुमार, नेपानगर। नगर के निंबोला थाना क्षेत्र अंतर्गत सूक्ता नदी में इंदौर से आए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक के शव को लोगों की सहायता से नदी से निकाला गया। जानकारी के अनुसार इंदौर निवासी एक 27 वर्षीय युवक निंबोला थाना क्षेत्र के शिवा बाबा में मन्नत कार्यक्रम में शामिल होने आया हुआ था। रविवार सुबह कार्यक्रम के दौरान युवक सुकता नदी में नहाने चला गया। नदी की गहराई का पता नहीं होने के चलते युवक नदी में डूब गया। स्थानीय निवासियों ने ही युवक के शव को नदी से निकालकर घटना की सूचना निंबोला थाने को दी। युवक को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने घटना स्थल पर पंचनामा बनाकर युवक के शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।

थाने पहुंचकर पत्नी बोलीः मैंने पति को मौत के घाट उतार दिया, डेड बॉडी बरामद कर लीजिए, पुलिस रह गई दंग

थाने पहुंचकर पत्नी बोलीः मैंने पति को मौत के घाट उतार दिया, डेड बॉडी बरामद कर लीजिए, पुलिस रह गई दंग

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m