समीर शेख, बड़वानी। जिला मुख्यालय के समीप ग्राम छोटी कसरावद में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां नर्मदा नदी के पुल से 40 वर्षीय महिला ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बुधवार सुबह दीपावली की पड़वा के दिन की है।
मृतका ग्राम बोराली में सीएचओ के पद पर पदस्थ थीं
दरअसल ग्राम कल्याणपुरा निवासी अंगूरबाला पति कृष्णा लोनखेड़े अपनी स्कूटी से नर्मदा पुल पर पहुंचीं और गाड़ी खड़ी कर नदी में कूद गईं। पुल से गुजर रहे लोगों ने उन्हें कूदते देखा और तुरंत नाविकों को सूचना दी। पुल पर तैनात एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल नाव से महिला का रेस्क्यू किया और पानी से बाहर निकाला। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अंगूरबाला राजपुर के ग्राम बोराली में सीएचओ के पद पर पदस्थ थीं। उनके पति डॉ. कृष्णा लोनखेड़े इंदौर में बच्चों के डॉक्टर हैं। दंपति दीपावली मनाने गांव कल्याणपुरा आए थे।
पत्नी मंगलसूत्र नहीं लाने से नाराज थीं
पति डॉ. कृष्णा लोनखेड़े ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 9.30 बजे घर में मंगलसूत्र को लेकर विवाद हुआ था। पत्नी मंगलसूत्र नहीं लाने से नाराज थीं। उन्होंने पत्नी को समझाया कि वह बाद में मंगलसूत्र लाकर देंगे, लेकिन वह गुस्से में स्कूटी लेकर घर से निकल गईं। पति ने बताया कि उन्हें डर था कि पत्नी गुस्से में कोई गलत कदम उठा सकती हैं, इसलिए उन्होंने तुरंत डायल 100 और पुलिस को सूचना दी और खुद भी गाड़ी से उनके पीछे गए। हालांकि, वह उन्हें बचा नहीं पाए। महिला के दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें