दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. सोमवार को तड़के घर में सोते समय एक ही परिवार के 4 बच्चों को सांप ने डस लिया. इससे सबसे छोटे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे बच्चे ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ा. दो बच्चों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इनमें से एक बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं एक बच्चे की हालत गंभीर है.

यह मामला उत्तर प्रदेश के बांदा का है. बांदा शहर के राजपूत नगर में रहने वाले कामता राजपूत का पूरा परिवार और सोमवार को सवेरे सो कर उठा भी नहीं था कि तभी किसी जहरीले सांप ने एक साथ घर के चार बच्चों को डस लिया. बच्चों के रोने और चीखने की आवाजें सुनने पर परिवार के लोग कुछ कर पाते कि उससे पहले ही सबसे छोटे बेटे अमन (6 वर्ष) की मौत हो गई. जिसके बाद आनन-फानन में रक्षा (14 वर्ष) रचना (16 वर्ष) और दीक्षा (8 वर्ष) को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में लाया गया.

इसे भी पढ़ें – सर्पदंश से युवक की हुई मौत, अंतिम संस्‍कार करने के लिए पहुंचे भाई को भी डसा सांप, दो सगे भाइयों की मौत से परिवार में छाया मातम

बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने तीनों बच्चों को इलाज के लिए दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा के लिए रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही रक्षा (14 वर्ष) की मृत्यु हो गई, जबकि रचना और दीक्षा की हालत गंभीर बताई जा रही थी. कुछ देर बाद इनमें से एक और बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं फिलहाल एक बच्चे की हालत अभी भी गंभीर है और उसका इलाज जारी है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक