स्पोर्ट्स डेस्क. अर्जेंटीना को कतर में आयोजित फुटबॉल विश्व कप का खिताब दिलाने वाले स्टार फुटबॉलरLionel Messi का 2026 में होने वाले विश्व कप में खेलना मुश्किल लग रहा है. हालांकि, मेस्सी की चाहत है कि लियोनेल स्कालोनी अगले विश्व कप तक अर्जेंटीना की टीम से जुड़े रहें. अगला विश्व कप मेक्सिको, कनाडा और अमेरिका में होगा और तब तक यह स्टार खिलाड़ी 39 वर्ष के हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस उम्र में एक और विश्व कप खेल पाना मुश्किल होगा.
मेस्सी ने कहा कि मुझे फुटबॉल खेलना पसंद है. मैं फिट हूं और खेल का मजा ले रहा हूं लेकिन अभी विश्व कप बहुत दूर है. देखना होगा कि तब तक क्या हालात होते हैं. अभी उनका लक्ष्य अगले वर्ष कोपा अमेरिका खिताब बरकरार रखना है. कोच स्कालोनी अर्जेंटीना फुटबॉल महासंघ के साथ करार बढाना चाहते हैं और मेस्सी का कहना है कि उन्हें पद पर बने रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह टीम के लिए काफी अहम है. उन्हें पद पर बने रहना चाहिए.
Lionel Messi इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने कहा है कि
संन्यास के बाद वह बार्सिलोना में रहना पसंद करेंगे. बार्सिलोना के साथ अपने क्लब फुटबॉल करियर की शुरुआत करने वाले मेस्सी फिलहाल पेरिस सेंट जर्मन (पीएसजी) का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं अर्जेंटीना के कप्तान ने यह स्पष्ट किया है कि वह अपने फुटबॉल करियर का अंत होने के बाद बार्सिलोना में ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि जब मैं अपना करियर खत्म कर लूंगा, तो मैं बार्सिलोना में रहने के लिए वापस आ जाऊंगा, यह मेरा घर है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- ‘Jio Coin’ से कैसे बन सकते हैं करोड़पति? जानें पूरी डिटेल्स
- MP Bus Accident: पन्ना में यात्री बस पलटी, 24 से ज्यादा यात्री घायल, अस्पताल पहुंचे तो इलाज के लिए भटकना पड़ा
- किराए की गाड़ी से काला कारनामाः 50 लाख के गांजे के साथ पुलिस ने 6 तस्करों को दबोचा, जानिए कहां से आई थी नशे की खेप…
- Delhi: 1100 से ज्यादा आदतन अपराधियों को शहर से किया बाहर, ये रही वजह
- दोस्ती की आड़ में मिटाई हवस: छात्रा को पिलाई शराब, फिर होटल में नशे का फायदा उठाकर लूटी आबरू, सुबह आंख खुलते ही…