कोलकाता. पुलिस का जिक्र हमेशा बुरे कामों के लिए ही होता है. कभी पुलिसवालों की घूसखोरी तो कभी उनकी बेरहमी के कारनामे मीडिया औऱ समाज की सुर्खियों में आते रहते हैं लेकिन हाल ही में एक ऐसी घटना हुई जिसने पुलिस के बारे में लोगों की सोच को बदल कर रख दिया.

पश्चिम बंगाल में रामनवमी के मौके पर दो समुदाय के लोगों के बीच जमकर झड़प हो गई. इसमें कुछ दंगाई भी शामिल थे. दंगाइयों ने जुलूस में बम फेंककर हिंसा फैला दी. जब पुलिस ने मामले को संभालने की कोशिश की तो आसनसोल के डीसीपी और IPS अफसर अंरिदम दत्ता के ऊपर किसी दंगाई ने बम फेंक दिया. इसके बाद उनके हाथ का एक हिस्सा ही उड़ गया.

इसके बाद अरिंदम को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनको अपना हाथ खोना पड़ा. इस घटना में कई पुलिसवाले भी बुरी तरह से घायल हुए हैं. IPS एसोसिएशन ने घटना की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की. एसोसिएशन ने अपनी पोस्ट में लिखा कि पुलिस किन मुश्किल हालातों का सामना करती है उसे देखकर दुख होता है.

इस फोटो के सोशल मीडिया पर आते ही जिस किसी ने भी इस फोटो को देखा उसने यही कहा कि वाकई में पुलिस की नौकरी बेहद कठिन है. लोगों ने बेहद कठिन हालात में काम कर रहे ईमानदार पुलिस अफसरों के काम की तारीफ की और हर किसी की सहानुभूति अरिंदम और उनके परिवार के सदस्यों के साथ थी.