NEET UG 2024 Result: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सिटी और सेंटर वाइज NEET UG 2024 रिजल्ट जारी कर दिया है। सिटी और सेंटर वाइज नीट-यूजी परीक्षा परिणाम आने के बाद कई चौंकाने वाला रिजल्ट सामने आया है। राजकोट के एक एग्जाम सेंटर पर 12 छात्रों के 700 से अधिक नंबर हैं। वहीं 115 छात्रों के 650 से अधिक नंबर और 259 छात्रों के 600 से अधिक नंब हैं। इस एग्जाम सेंटर पर कुल 1968 उम्मीदवारों ने नीट की परीक्षा दी थी। राजस्थान के सीकर के एक एग्जाम सेंटर में 8 छात्रों के 700+ नंबर मिले हैं।

Jasmin Bhasin: एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की आंखें हुईं खराब, दर्द से बेहाल Actress बोलीं- ‘लेंस लगाते ही मुझे दिखना हुआ बंद… बहुत तकलीफ से गुजर रहीं हूं

परीक्षा देने वाले सभी NEET छात्रों के लिए NTA द्वारा जारी डेटा एनालिसिस से चौंकाने वाले नंबर सामने आए हैं। गुजरात के राजकोट में यूनिट-1 स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग आरके यूनिवर्सिटी (School of Engineering RK University) एग्जाम सेंटर (केंद्र संख्या 22701) पर परीक्षा देने वाले सबसे ज्यादा छात्रों ने नीट यूजी परीक्षा पास की है. यह आंकड़ा तकरीबन 85% है।

यूपी की गुत्थी सुलझाएंगे पीएम मोदीः इस दिन PM Modi से मिलेंगे सीएम योगी, हो सकता है बड़ा फैसला!- CM Yogi Meeting With PM Modi

राजकोट के इस एग्जाम सेंटर पर 12 छात्रों के 700 से अधिक नंबर हैं। 115 छात्रों के 650 से अधिक नंबर, 259 छात्ोरं के 600 से अधिक नंबर और 403 छात्रों के 550 से अधिक नंबर हैं। इस एग्जाम सेंटर पर कुल 1968 उम्मीदवारों ने नीट की परीक्षा दी थी

सीकर में 8 छात्रों के 700 से अधिक नंबर

इसी तरह के आंकड़े राजस्थान के सीकर में विद्या भारती पब्लिक स्कूल एग्जाम सेंटर नंबर-392349 पर भी देखने को मिले। इस एग्जाम सेंटर पर कुल 1001 उम्मीदवारों ने 5 मई को नीट यूजी की परीक्षा दी थी। यहां 8 छात्रों के 700 से अधिक नंबर हैं, 69 छात्रों के 650 से अधिक नंबर, 155 छात्रों के 600 से अधिक नंबर और 241 छात्रों के 500 से अधिक नंबर आए हैं।

School Viral video: बच्‍चे कर थे लंच तभी ढह गई क्‍लास की दीवार, एक छात्र की मौत, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जारी हुआ था रिजल्ट

बता दें कि 18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में 4 घंटे चली सुनवाई के बाद भी बेंच किसी अंतिम फैसले पर नहीं पहुंची थी। पेपर लीक, सीबीआई रिपोर्ट, आईआईटी रिपोर्ट, परीक्षा में गड़बड़ी की टाइम लाइन, कितने सॉल्वर्स पकड़े गए आदि मुद्दों पर बहस हुई. इसके बावजूद नीट परीक्षा रद्द होगी या नहीं? इसका फैसला नहीं हो सका. आखिरी में CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने एनटीए को सभी नीट परीक्षार्थियों के मार्क्स सिटी और सेंटर वाइज ऑनलाइन अपलोड करने का निर्देश दिया था। एनटीए डेटा अपलोड करने के लिए शनिवार दोपहर 12 बजे तक समय दिया गया था।

महाराष्ट्र में BJP को लगा तगड़ा झटका, इस बड़े नेता ने थामा शरद पवार का दामन, भाजपा पर लगाए कई गंभीर आरोप- Maharashtra Politics

22 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

एनटीए ने कोर्ट के निर्देशानुसार, छात्रों की गोपनीयता का ख्याल रखते हुए आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/NEET/ पर डेटा अपलोड कर दिया है। इसे चेक करने के लिए वेबसाइट के होमपेज पर ‘NEET (UG) RESULT 2024 CITY/CENTRE WISE’ पर क्लिक करना होगा। नीट विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 22 जुलाई को होगी।

मानसून सत्र में मोदी सरकार लाने जा रही ये 6 नए विधेयक, ये आपके जीवन को पूरी तरह बदल देंगे!, जानें डिटेल- Parliament Monsoon Session-2024

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H