राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक प्राइवेट कॉलेज की हिंदू छात्राओं से रेप, ब्लैकमेलिंग और लव जिहाद के मामले में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे है। मामले में एक और खुफिया जानकारी सामने आई है। मुख्य आरोपी फरहान छात्राओं के वीडियो पोर्न साइट्स पर बेचने की तैयारी में था। यह आइडिया उसे उसके साथी अबरार और नबील ने दिया था। क्योंकि फरहान को इंदौर में रह रही छात्रा इग्नोर करने लगी थी। छात्रा और उसकी बहन को सबक सिखाने फरहान ने साथी अबरार और नबील के साथ प्लानिंग की थी। 

READ MORE: दुष्कर्म के दौरान टॉर्चर कर वीडियो बनाते थे दरिंदे, करने वाले थे ये काम, पीड़िता ने बताया लव जिहाद का खौफनाक सच, हिडन फोल्डर से मिले इतने Video

मोबाइल से ऑनलाइन पाेर्न वीडियो बेचने की डील करने का सीखा तरीका 

पुलिस की जांच में सामने आया है कि अबरार और नबील ने ही मास्टरमाइंड फरहान को पाेर्न साइट्स पर वीडियो बेचने का रास्ता बताया। इन दोनों ने ही अपने मोबाइल से ऑनलाइन पाेर्न वीडियो बेचने की डील करने का तरीका सीखा। पुलिस गुपचुप तरीके से उनकी जांच कर रही है। 13 अप्रैल को जब फरहान की गिरफ्तारी की गई, तब अबरार और नबील भोपाल में थे। फरहान के पकड़े जाने की भनक लगते ही दोनों अलग-अलग फरार हो गए।

आरोपी लड़कियों को कोल्डड्रिंक के साथ शराब पिलाकर करते थे उनका रेप  

मामले में हैरान करने वाली बात तो यह है कि आरोपी लड़कियों को कोल्डड्रिंक के साथ शराब पिलाकर उनका रेप करते थे। इस दौरान उनका वीडियो बना लिया जाता था। बताया जा रहा है कि जिस कमरे में यह पूरा घिनौना कांड किया जाता था, वहां पहले से ही कैमरे छिपाकर रख दिए जाते थे। इसके बाद आरोपी अश्लील वीडियो को मोबाइल के साथ लैपटॉप में सिक्योर फोल्डर में सेव करते थे। वहीं लड़कियों के नहीं आने पर वीडियो वायरल करने की उन्हें धमकी देकर मिलने के लिए दबाव बनाया जाता था। 

READ MORE: लव जिहाद और रेप कांड: राष्ट्रीय बाल महिला आयोग ने लिया संज्ञान, 3 सदस्यीय जांच समिति का गठन

अबरार और नबील की तलाश में पुलिस    

फिलहाल अबरार और नबील की तलाश में पुलिस की दो टीमें पश्चिम बंगाल और बिहार में पिछले पांच दिनों से डेरा डाले हुए हैं। उनके एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर दबिश दी जा चुकी है। साथ ही रिश्तेदारों और दोस्तों से पूछताछ की जा चुकी है। दोनों लगातार अपने ठिकाने बदल रहे हैं। लेकिन पुलिस जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लेगी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H